विज्ञापन
This Article is From May 07, 2011

सचिन और सहवाग होंगे आमने-सामने

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चौथे संस्करण के तहत शनिवार को वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर एक दूसरे के आमने-सामने होंगे।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुम्बई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चौथे संस्करण के तहत शनिवार को वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर एक दूसरे के आमने-सामने होंगे। दोनों खिलाड़ी लम्बे समय तक भारत के लिए सलामी बल्लेबाजी करते रहे हैं लेकिन आईपीएल के इस सत्र में दूसरी बार दोनों की कप्तानी में दिल्ली डेयर डेविल्स और मुम्बई इंडियंस की टीम में टक्कर होगी। अपने कप्तान वीरेंद्र सहवाग के मैच जिताऊ शतकीय पारी से हासिल मनोबल के दम पर डेयर डेविल्स टीम शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर की मुम्बई इंडियंस टीम को पटखनी देने का साहस करना चाहेगी। आईपीएल के मौजूदा सत्र में अब तक के प्रदर्शन के आधार पर दोनों टीमों की कोई तुलना नहीं है लेकिन डेक्कन चार्जर्स टीम के खिलाफ हैदराबाद में सहवाग की आतिशी शतकीय पारी ने डेयर डेविल्स को खतरनाक टीमों की फेहरिस्त में लाकर खड़ा कर दिया है। बेशक डेयर डेविल्स ने सिर्फ और सिर्फ सहवाग के दम पर डेक्कन चार्जर्स को हराया और बाकी के बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके लेकिन इससे मुम्बई इंडियंस के कप्तान सचिन असहज महसूस कर रहे होंगे क्योंकि उन्हें सहवाग की काबिलियत का अच्छी तरह अंदाजा है। सचिन हरगिज नहीं चाहेंगे कि सहवाग उनकी टीम के खिलाफ अपने बल्ले की चमक दिखाएं और इसी कारण शनिवार को होने वाले इस रोचक मुकाबले के लिए सचिन की टीम अपनी रणनीति का शत-प्रतिशत हिस्सा सहवाग को आउट करने के लिए उपयोग में लाना चाहेगी। मुम्बई इंडियंस के लिए यह मैच जीतना इसलिए जरूरी है क्योंकि इसके माध्यम से उसके 16 अंक हो जाएंगे और वह 10 टीमों की तालिका के शीर्ष पर अपना स्थान और मजबूत करके हुए अंतिम-चार में पहुंचने के करीब जा सकेगी। दूसरी ओर, सहवाग की टीम के पास खुद को साबित करने के लिए अब सिर्फ चार मैच बचे हैं। सहवाग कह चुके हैं कि उनकी टीम इनमें से कम से कम तीन मैच जीतना चाहेगी क्योंकि इससे उसे अगले दौर में जाने की उम्मीद बनी रहेगी। सहवाग की टीम ने अब तक खेले गए 10 मैचों में से चार जीते हैं जबकि छह में उसे हार मिली है। इसके उलट सचिन की टीम ने अब तक कुल नौ मैच खेले हैं, जिनमें से सात में उसे जीत मिली है और दो में हार का सामना करना पड़ा है। मुम्बई को अब तक सिर्फ कोच्चि टस्कर्स केरल और राजस्थान रॉयल्स से हार मिली है। मौजूदा सत्र में सचिन और सहवाग की टीमें दूसरी बार आमने-सामने होंगी। मुम्बई इंडियंस ने 10 अप्रैल को फिरोजशाह कोटला में डेयर डेविल्स को आठ विकेट से पराजित किया था। उस मैच में सहवाग 19 रन पर आउट हुए थे जबकि सचिन ने 46 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सचिन, सहवाग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com