विज्ञापन
This Article is From May 15, 2011

वल्थाटी का अर्द्धशतक, किंग्स इलेवन पंजाब जीता

किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को 29 रन से मात देकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रखी है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
धर्मशाला: सलामी बल्लेबाज पाल वल्थाटी और शान मार्श के बीच आक्रामक शतकीय साझेदारी के बाद शानदार गेंदबाजी से किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को 29 रन से मात देकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रखी है। इस मैच में जीत से किंग्स इलेवन पंजाब के 12 मैचों में छह जीत से 12 अंक हो गए हैं और वह राजस्थान रॉयल्स को हटाकर पांचवें स्थान पर पहुंच गया जबकि जयपुर की टीम उसके छठे नंबर पर पहुंच गई। वहीं दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम 13 मैचों में नौ हार के कारण आठ अंक से अंतिम स्थान पर बरकरार है। बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद पाल वल्थाटी (62) और शान मार्श (47) के बीच तीसरे विकेट के लिए 102 रन की आक्रामक साझेदारी से किंग्स इलेवन पंजाब छह विकेट पर 170 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में लगातार अंतराल पर विकेट गंवाने से आठ विकेट के नुकसान पर केवल 141 रन ही बना सकी। इसमें किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई जिसमें पीयूष चावला ने तीन विकेट झटके जबकि दो विकेट हासिल करने वाले शलभ श्रीवास्तव ने दोनों सलामी बल्लेबाजों नमन ओझा (28 गेंद में दो चौके और दो छक्के से 28 रन) और डेविड वार्नर (29 गेंद में चार चौके और एक छक्के से 29 रन) को पवेलियन भेजा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डेयर डेविल्स, रन, लक्ष्य
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com