श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने आईपीएल को एक 'राक्षस' करार दिया और कहा है कि यह राक्षस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को खत्म कर देगा।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कोलम्बो:
श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अर्जुन रणातुंगा ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को एक 'राक्षस' करार दिया है और कहा है कि यह राक्षस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को खत्म कर देगा। रणातुंगा के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर फिलहाल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का राज है और जो कुछ हो रहा है उसे लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की भूमिका एक ' दंतहीन बाघ' की तरह है। समाचार पत्र 'द आईलैंड' ने रणातुंगा के हवाले से लिखा है, "मैं टेस्ट क्रिकेट के भविष्य को लेकर चिंतित हूं। एक वक्त ऐसा था जब मैक्लम स्पीड, एहसान मनी और मैक्लम ग्रे जैसे क्रिकेट प्रशासक भारत के विरोध में खड़े रहते थे लेकिन आईसीसी के मौजूदा अधिकारी कमजोर हैं।" "मैंने आईपीएल को देखा है और मैं शुरू से कहता आ रहा हूं कि मुझे यह बिल्कुल पसंद नहीं है। हम एक ऐसे राक्षस को जन्म दिया है, जो आगे चलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को खा जाएगा।" रणातुंगा का बयान ऐसा समय में आया है जब श्रीलंकाई टीम टेस्ट श्रृंखला के पहले मैच में इंग्लैंड के हाथों पारी के अंतर से हार गई है। श्रीलंकाई टीम के अधिकांश खिलाड़ी आईपीएल में खेलते हुए टेस्ट मैच खेलने इंग्लैंड पहुंचे हैं। कई खिलाड़ियों को आईपीएल की व्यस्तता के कारण टेस्ट से पहले अभ्यास मैच में भी खेलने का मौका नहीं मिला।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अंतरराष्ट्रीय, क्रिकेट, आईपीएल, रणातुंगा