विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2011

गेल के तूफान में उड़ गई शाहरुख की टीम

वेस्टइंडीज के इस स्टार खिलाड़ी ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़कर ट्वेंटी-20 में अपना दूसरा शतक पूरा किया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कोलकाता: क्रिस गेल ने भारतीय सरजमीं पर कदम रखते ही इंडियन प्रीमियर लीग में अपने तूफानी तेवरों का दिलकश इजहार किया जिससे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने कोलकाता नाइटराइडर्स को नौ विकेट से रौंद दिया। गेल के तूफानी नाबाद शतक और तिलकरत्ने दिलशान के साथ दूसरे विकेट के लिए 123 रन की भागीदारी से रॉयल चैलेंजर्स ने नाइटराइडर्स का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य 11 गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया। बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स ने ईडन गार्डन्स पर पांच विकेट गंवाकर 171 रन का स्कोर खड़ा किया लेकिन गेल (नाबाद 102 रन) की धुआंधार बल्लेबाजी के आगे यह लक्ष्य अदना सा लगा। रॉयल चैलेंजर्स ने 18.1 ओवर में एक विकेट पर 175 रन बनाए। केकेआर के घरेलू मैदान पर मिली इस जीत से रॉयल चैलेंजर्स के छह मैच में पांच अंक हो गए हैं और वह नौंवे स्थान से छलांग लगाकर पांचवें नंबर पर आ गया है। वहीं केकेआर की टीम छह मैचों में छह अंक से शीर्ष से खिसककर मुंबई इंडियंस के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। गेल आज ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से जुड़े हैं और आईपीएल चार के अपने पहले मैच में उन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। वेस्टइंडीज के इस स्टार खिलाड़ी ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़कर ट्वेंटी-20 में अपना दूसरा शतक पूरा किया। उन्होंने 55 गेंद का सामना करते हुए 102 रन बनाए जिसमें 10 चौके और सात गगनचुंबी छक्के जड़े थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बैंगलोर, कोलकाता, आईपीएल-4
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com