विज्ञापन
This Article is From May 12, 2012

वर्ल्ड चैम्पियनशिप मुक्केबाजी : भारतीय महिलाओं की धमाकेदार शुरुआत

भारतीय महिला मुक्केबाजों ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप में जीत के साथ शुरुआत की है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
किंग्दाओ: भारतीय महिला मुक्केबाजों ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप में जीत के साथ शुरुआत की है।

मंदाकिनी चानू (57 किलोग्राम) और नीतू चहल (69 किलोग्राम) ने पहले दौर के मुकाबले को आसानी से जीतकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।

मंदाकिनी ने सर्बिया की बोजाना रानिक को हराया। उन्होंने अपने से ऊंची कद काठी की मुक्केबाज के प्रति शुरू से ही आक्रामक रुख अख्तियार अपनाया और उसे अंत तक बरकरार रखा।

पहले दौर में मंदाकिनी ने रानिक पर 10-3 की बढ़त बनाई और इसके बाद दूसरे दौर में उन्होंने अपने दमदार घूंसों की बरसात करते हुए विपक्षी मुक्केबाज को दो बार रिंग में गिरा दिया।

रेफरी ने अंत में मुकाबले को रोककर परिणाम मंदाकिनी के पक्ष में सुनाया। अगले दौर में मंदाकिनी का सामना विश्व की नम्बर एक मुक्केबाज अमेरिका की टियरा ब्रॉउन से होगा।

दूसरे मुकाबले में नीतू ने हंगरी की बियांका नागी को 22-6 से पराजित किया। अगले दौर में नीतू का सामना इस वर्ग की विश्व की नम्बर एक मुक्केबाज हंगरी की मारी डे जोंग से होगा।

उल्लेखनीय है कि लंदन ओलम्पिक में महिला मुक्केबाजी में 51 किलोग्राम, 60 किलोग्राम और 75 किलोग्राम भार वर्ग की स्पर्धा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वर्ल्ड चैम्पियनशिप मुक्केबाजी, World Champianship Boxing
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com