विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2011

इंडियन ग्रां प्री के टिकट विशेष कीमत पर जारी

ग्रैंडस्टैंड के तीन दिन के टिकट की कीमत 35 हजार रुपये हैं, लेकिन अब अंतिम दिन की मुख्य रेस को केवल 15 हजार रुपये खर्च करके देखा जा सकता है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
New Delhi: पहली इंडियन ग्रां प्री के आयोजक जेपी स्पोर्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड ने भारी मांग को देखते हुए इस प्रतियोगिता के टिकटों के अपने आरक्षित कोटे को विशेष कीमत पर जारी करने का फैसला किया है। ग्रैंडस्टैंड के तीन दिन के टिकट की कीमत 35 हजार रुपये हैं, लेकिन यहां से अब अंतिम दिन की मुख्य रेस को केवल 15 हजार रुपये खर्च करके देखा जा सकता है। बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट की क्षमता एक लाख दस हजार दर्शकों की है, जिसमें से 20 हजार दर्शक ग्रैंडस्टैंड में बैठ सकते हैं। क्लासिक स्टैंड की एक टिकट की कीमत अब रेस वाले दिन के लिए 4000 रुपये होगी, जबकि यह तीन दिन के लिए 6500 रुपये थी। इनमें शुक्रवार का अभ्यास सत्र और शनिवार का क्वालीफाईंग भी शामिल है। इसी तरह से अब पिकनिक स्टैंड का टिकट 6000 के बजाय 3000 हजार रुपये में खरीदा जा सकता है। ग्रैंडस्टैंड के करीब स्थित प्रीमियर स्टैंड के टिकटों पर हालांकि यह लागू नहीं होगा। इसके टिकटों की कीमत 12,500 रुपये है। सामान्य टिकट जहां तीन दिन 28, 29, और 30 अक्टूबर को मान्य होगा, वहीं विशेष टिकट केवल अंतिम दिन ही मान्य होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फॉर्मूला वन रेस, ग्रैंड प्री, इंडियन ग्रां प्री
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com