रजत चौहान, संदीप कुमार और रतन सिंह खुराइजम ने मेजबान कोलंबिया की टीम की कड़ी चुनौती से उबरते हुए कांस्य पदक के मुकाबले में 215-210 से जीत दर्ज की।
                                            
                                            क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                कोलकाता: 
                                        भारत ने कंपाउंड पुरुष टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर कोलंबिया के मेडेलिन में चल रहे तीरंदाजी विश्वकप चरण तीन में अपना खाता खोला।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रजत चौहान, संदीप कुमार और रतन सिंह खुराइजम ने मेजबान टीम की कड़ी चुनौती से उबरते हुए शनिवार को कांस्य पदक के मुकाबले में 215-210 से जीत दर्ज की। दीपिका कुमारी, लैशराम बोम्बायला देवी और रिमिल बिरूली की तिकड़ी महिला रिकर्व टीम स्पर्धा के खिताबी मुकाबले में आज चीन की शीर्ष वरीय जोड़ी से भिड़ेगी।
भारत के पास पदक जीतने का एक और मौका होगा, जब रिकर्व मिश्रित टीम के कांस्य पदक के प्ले ऑफ मुकाबले में अतनु दास और दीपिका की जोड़ी मैक्सिको की जोड़ी से भिड़ेगी।
कंपाउंड पुरुष टीम स्पर्धा के कांस्य पदक के मुकाबले में तेज हवा के कारण मुश्किल हालात के बीच भारतीय तिकड़ी ने जुआन कालरेस करासक्विला, कैमिलो आंद्रेस कारडोना और जोस कालरेस ओसपिना की स्थानीय टीम को हराया।
                                                                        
                                    
                                प्राप्त जानकारी के मुताबिक रजत चौहान, संदीप कुमार और रतन सिंह खुराइजम ने मेजबान टीम की कड़ी चुनौती से उबरते हुए शनिवार को कांस्य पदक के मुकाबले में 215-210 से जीत दर्ज की। दीपिका कुमारी, लैशराम बोम्बायला देवी और रिमिल बिरूली की तिकड़ी महिला रिकर्व टीम स्पर्धा के खिताबी मुकाबले में आज चीन की शीर्ष वरीय जोड़ी से भिड़ेगी।
भारत के पास पदक जीतने का एक और मौका होगा, जब रिकर्व मिश्रित टीम के कांस्य पदक के प्ले ऑफ मुकाबले में अतनु दास और दीपिका की जोड़ी मैक्सिको की जोड़ी से भिड़ेगी।
कंपाउंड पुरुष टीम स्पर्धा के कांस्य पदक के मुकाबले में तेज हवा के कारण मुश्किल हालात के बीच भारतीय तिकड़ी ने जुआन कालरेस करासक्विला, कैमिलो आंद्रेस कारडोना और जोस कालरेस ओसपिना की स्थानीय टीम को हराया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        तीरंदाजी विश्वकप, संदीप कुमार, रजत चौहान, रतन सिंह खुराइजम, Archery World Cup, Sandeep Kumar, Rajat Chouhan, Ratan Singh Khuraijam