लुधियाना:
भारत ने शनिवार रात गुरु नानक स्टेडियम में चौथी विश्वकप कबड्डी स्पर्धा में पाकिस्तान को 48-39 से हराकर यह चैंपियनशिप जीत ली। भारत ने नौ प्वाइंट के अंतर से चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर लगातार चौथी बार यह स्पर्धा जीती और कबड्डी का विश्वकप अपने पास रखा है।
भारत को इस जीत पर विजेता ट्रॉफी के साथ दो करोड़ रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया, वहीं पाकिस्तान को उपविजेता की ट्रॉफी और एक करोड़ रुपये प्रदान किए गए। खेल के सर्वश्रेष्ठ रेडर और स्टॉपर भी भारतीय टीम से ही रहे और उन्हें पुरस्कार स्वरूप ट्रैक्टर प्रदान किए गए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कबड्डी विश्वकप, कबड्डी चैंपियनशिप, भारत कबड्डी विश्व चैंपियन, Kabaddi World Cup, Kabaddi World Championship