भारतीय भारोत्तोलकों ने केप टाउन में खेली जारी रही राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैम्पियनशिप के चौथे दिन छह और स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाले।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
भारतीय भारोत्तोलकों ने द. अफ्रीका के केप टाउन में खेली जारी रही राष्ट्रमंडल (सीनियर, जूनियर और युवा) भारोत्तोलन चैम्पियनशिप के चौथे दिन छह और स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाले जिससे देश के पदकों की संख्या 95 हो गई। एल मोनिका देवी ने सीनियर महिला 69 किग्रा वर्ग में कुल 213 किग्रा (96 और 117) भार से तीन स्वर्ण पदक हासिल किए। मांगते पी कोन में जूनियर महिला 69 किग्रा वर्ग में 180 किग्रा (80 और 100) के वजन से तीन और सोने के तमगे जीते। बृहस्पतिवार को भारत ने 17 स्वर्ण समेत 56 पदक अपने नाम किए थे। हर वर्ग में तीन पदक स्नैच, क्लीन एवं जर्क और कुल भार के लिए दिए जाते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
राष्ट्रमंडल, भारोत्तोलन, भारत, स्वर्ण