विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2017

फीफा अंडर-17 विश्व कप: जर्मनी के कोच ने कहा, हमारे सामने ब्राजील हो या होंडुरास फर्क नहीं पड़ता

कोलंबिया को हराने के बाद जर्मनी के कोच क्रिस्टियन वुएच फीफा अंडर-17 विश्व कप के क्वार्टरफाइनल में खिताब की दावेदार ब्राजील से भिड़ने की संभावना से बिलकुल भी परेशान नहीं हैं.

फीफा अंडर-17 विश्व कप: जर्मनी के कोच ने कहा, हमारे सामने ब्राजील हो या होंडुरास फर्क नहीं पड़ता
प्रतीकात्मक फोटो
  • जर्मनी के कोच ने कहा, हमारे सामने ब्राजील हो या होंडुरास फर्क नहीं पड़ता
  • जर्मनी ने राउंड 16 में कोलंबिया को 4-0 से शिकस्त दी
  • क्वार्टरफाइनल में उसकी भिड़ंत 18 अक्तूबर को कोच्चि में होगी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: कोलंबिया को हराने के बाद जर्मनी के कोच क्रिस्टियन वुएच फीफा अंडर-17 विश्व कप के क्वार्टरफाइनल में खिताब की दावेदार ब्राजील से भिड़ने की संभावना से बिलकुल भी परेशान नहीं हैं. जर्मनी ने राउंड 16 में कोलंबिया को 4-0 से शिकस्त दी और कोलकाता में 22 अक्तूबर को क्वार्टरफाइनल में उसकी भिड़ंत 18 अक्तूबर को कोच्चि में ब्राजील और होंडुरास के बीच होने वाले प्री क्वार्टरफाइनल के विजेता से होगी.

यह भी पढें: FIFA U17 वर्ल्‍डकप: फीफा के अधिकारी ने यह कहकर भारतीय टीम के साथ जताई हमदर्दी..

वुएच ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘यह मायने नहीं रखता कि यह ब्राजील हो या होंडुरास. यह काफी उच्च स्तर का टूर्नामेंट है और हम किसी भी टीम की चुनौती का सामना कर सकते हैं. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘तीन-चार खिलाड़ी चोटिल हैं और एक चेक-अप के लिये अस्पताल जा रहा है. यानिक केटेल चोटिल हो गया इसलिये आज वह नहीं खेल सके. मुझे उम्मीद है कि वह पांच दिन के अंदर फिट हो जायेंगे. ’’ 

VIDEO: फीफा में भारतीय कंपनी का योगदान
कोच ने कहा, ‘‘हम प्रत्येक मैच में सुधार कर रहे हैं. हमने ईरान से हारने के बाद गिनी के खिलाफ बेहतर खेल दिखाया. इसलिये हम मैच दर मैच बेहतर से बेहतर हो रहे हैं और अगले मैच में भी बेहतर ही होंगे. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे डिफेंस भी काफी अच्छा कर रहा है और हमें कई गोल करने के मौके भी मिले लेकिन हम उन्हें गोल में तब्दील नहीं कर सके. हमने आज गोल करके अच्छा किया लेकिन हमें और बेहतर होने की जरूरत है. ’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com