विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2017

फ्रेंच ओपन : सानिया मिर्जा मिश्रित युगल के क्वार्टर फाइनल में

सानिया और डोडिग की जोड़ी ने उक्रेन की एलिन स्वितोलिना और न्यूलीलैंड के एर्टेम सिटेक की जोड़ी को 6-2, 6-4 से हराया.

फ्रेंच ओपन : सानिया मिर्जा मिश्रित युगल के क्वार्टर फाइनल में
सानिया मिर्जा की फाइल तस्वीर
पेरिस: सानिया मिर्जा ने रविवार को क्रोएशिया के अपने जोड़ीदार इवान डोडिग के साथ मिलकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मिश्रित युगल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. सानिया और डोडिग की जोड़ी ने उक्रेन की एलिन स्वितोलिना और न्यूलीलैंड के एर्टेम सिटेक की जोड़ी को दूसरे दौर के मुकाबले में 6-2, 6-4 से हराया.

सानिया-डोडिग पूरी तरह अपने प्रतिद्वंद्वियों पर हावी रहे. उन्होंने एक के बदले पांच एस लगाए और छह में से पांच ब्रेक प्वाइंट हासिल किए. सानिया-डोडिग को यह मुकाबला जीतने में महज एक घंटा चार मिनट का समय लगा.

हालांकि रोहन बोपन्ना और उरूग्वे के पाब्लो क्युवास को पुरुष युगल में ब्रिटेन के जेमी मरे और ब्राजील के ब्रूनो सोरेज की जोड़ी के खिलाफ तीसरे दौर के मुकाबले में 6-7 2-6 से शिकस्त का सामना करना पड़ा. पूरव राजा और दिविज शरण की भारतीय जोड़ी को भी पुरुष युगल में अमेरिका के रेयान हैरिसन और न्यूजीलैंड के माइकल वीनस के खिलाफ 6-4 6-7 2-6 से हार झेलनी पड़ी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com