विज्ञापन
This Article is From May 29, 2016

फ्रेंच ओपन : रोहन बोपन्ना, लिएंडर पेस क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

फ्रेंच ओपन : रोहन बोपन्ना, लिएंडर पेस क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
लिएंडर पेस (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: रोलां गैरो पर रविवार को भारत के रोहन बोपन्ना और रुमानिया के फ़्लोरिन मर्गिया की जोड़ी ने शानदार खेल दिखाते हुए टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। इसके अलावा भारत के लिएंडर पेस पुरुष और पोलैंड के मात्कोवोस्की की जोड़ी ने टूर्नामेंट में उलटफेर करते हुए क्वार्टर फाइनल में कदम रख लिया।  

फ़्रेंच ओपन के चौथे राउंड में स्पेन की चौथी रैंकिंग वाली गैब्रिन मुगुरुज़ा ने रूस की स्वेतलाना कुज़्नेत्सोवा को सीधे सेटों में हराकर टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। मुगुरुज़ा ने लगातार तीसरी बार फ़्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। मुगुरुज़ा ने 2009 की फ़्रेंच ओपन चैंपियन कुज़्नेत्सोवा को 6-3, 6-4 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया।

टूर्नामेंट में भारत के रोहन बोपन्ना और रुमानिया के फ़्लोरिन मर्गिया की जोड़ी ने भी क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। बोपन्ना और मर्गिया की छठी रैंकिंग वाली जोड़ी ने अमेरिका के बेकर और न्यूज़ीलैंड के डैनियल की जोड़ी को 6-2, 6-7(4), 6-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

फ़्रेंच ओपन में रविवार को लिएंडर पेस, मार्चिन मात्कोव्सकी की जोड़ी ने भी क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। पेस-मार्चिन की जोड़ी ने पुरुष डबल्स में तीसरे राउंड में ब्रिटेन के जेमी मर्रे और ब्राज़ील के ब्रुनो सुआरेस की चौथी रैंकिंग वाली जोड़ी को 7-6, 7-6 से हराकर टूर्नामेंट की आखिरी आठ जोड़ियों में जगह बना ली। पेस-मार्चिन की जोड़ी को टूर्नामेंट में सोलहवीं रैंकिंग हासिल है।

42 साल के लिएंडर पेस एटीपी सर्किट पर और 10 मैच जीतकर इतिहास कायम कर सकते हैं। एटीपी सर्किट पर अगर पेस और 10 जीत हासिल करते हैं तो वो डबल्स मुकाबलों में जीत के मामले में अमेरिका के शेरवुड स्टीवर्ट (728 डबल्स मैचों में जीत) से आगे निकल जाएंगे। पेस के नाम अब डबल्स मैचों में 719 जीत हो गई हैं।

इस वक्त दुनिया के 6 खिलाड़ियों के नाम डबल्स मैचों में पेस से ज्यादा जीत दर्ज हैं। यह इस प्रकार हैं :
  1. डैनिएल नेस्टर............ (कनाडा, 1010 जीत)
  2. माइक ब्रायन............... (अमेरिका 994 जीत)
  3. बॉब ब्रायन.................. (अमेरिका, 980 जीत)
  4. टॉड वुडब्रिज................(ऑस्ट्रेलिया, 782)
  5. मार्क नोल्स .................(बहामस, 744 जीत),
  6. शेरवुड स्टीवर्ट .............(अमेरिका, 728 जीत)
  7. लिएंडर पेस ................(भारत, 719 जीत)
आज रोलां गैरो पर सानिया मिर्ज़ा और मार्टिना हिंगिस की टॉप रैंकिंग वाली जोड़ी महिला डबल्स में तीसरे राउंड का मैच खेलेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फ्रेंच ओपन 2016, लिएंडर पेस, रोहन बोपन्ना, क्वार्टर फाइनल में, French Open 2016, French Open Tennis, Leander Paes, Rohan Bopanna, French Open Quarterfinal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com