भारत ने ताजा फीफा रैंकिंग में तीन पायदान चढकर 163वें स्थान पर कब्जा कर लिया। भारत के 115 अंक हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
भारत ने ताजा फीफा रैंकिंग में तीन पायदान चढकर 163वें स्थान पर कब्जा कर लिया। भारत के 115 अंक हैं। पिछले महीने भारत 163वें स्थान पर था। अब भारत पाकिस्तान (173) से 13 और श्रीलंका से 17 पायदान ऊपर है। विश्व चैम्पियन स्पेन 1624 अंक लेकर शीर्ष पर है जबकि हालैंड दूसरे स्थान पर है। जर्मनी, उरूग्वे और ब्राजील शीर्ष पांच में शामिल अन्य टीमें हैं।