नई दिल्ली:
फीफा को अपना नया अध्यक्ष 16 दिसंबर को मिल सकता है। फीफा के हवाले से ख़बर है कि सेप ब्लैटर के उत्तराधिकारी का चुनाव 16 दिसंबर को किया जा सकता है। हालांकि, चुनाव के लिए 16 दिसंबर की तारीख़ पर बात चल रही है, लेकिन इस पर आख़िरी फ़ैसला जुलाई में फीफा की कार्यकारिणी समिति की बैठक में लिया जाएगा।
फ़ीफ़ा की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कार्यकारिणी समिति की बैठक जुलाई में होना तय हुआ है, लेकिन बैठक की तारीख़ फिलहाल तय नहीं है।
फ़ीफ़ा में भ्रष्टाचार के आरोप के बाद भी ब्लैटर ने लगातार पांचवीं बार अध्यक्ष पद का चुनाव जीता, लेकिन सिर्फ़ चार दिन बाद ही इस्तीफ़ा दे दिया था और इस वजह से फीफा मुश्किल में आ गई और फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप की मेज़बानी को लेकर नए-नए ख़ुलासे आए दिन होने लगे।
नए अध्यक्ष चुने जाने तक 79 साल के ब्लैटर ही फीफा का काम देख रहे हैं। इस दौरान 2018 में रूस में होने वाली फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप की तैयारी भी जारी है, जिसकी देखरेख महासचिव जेरोम वाल्के कर रहे हैं।
महासचिव वाल्के पर एक करोड़ डॉलर यानि क़रीब 64 करोड़ रुपये के भुगतान में शामिल होने का आरोप है, जो दक्षिण अफ़्रीका ने मेज़बानी हासिल करने के लिए उन्हें दिए थे। हालांकि, जेरोम वाल्के ने अपने ऊपर लगे आरोप से इंकार किया था।
फ़ीफ़ा की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कार्यकारिणी समिति की बैठक जुलाई में होना तय हुआ है, लेकिन बैठक की तारीख़ फिलहाल तय नहीं है।
फ़ीफ़ा में भ्रष्टाचार के आरोप के बाद भी ब्लैटर ने लगातार पांचवीं बार अध्यक्ष पद का चुनाव जीता, लेकिन सिर्फ़ चार दिन बाद ही इस्तीफ़ा दे दिया था और इस वजह से फीफा मुश्किल में आ गई और फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप की मेज़बानी को लेकर नए-नए ख़ुलासे आए दिन होने लगे।
नए अध्यक्ष चुने जाने तक 79 साल के ब्लैटर ही फीफा का काम देख रहे हैं। इस दौरान 2018 में रूस में होने वाली फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप की तैयारी भी जारी है, जिसकी देखरेख महासचिव जेरोम वाल्के कर रहे हैं।
महासचिव वाल्के पर एक करोड़ डॉलर यानि क़रीब 64 करोड़ रुपये के भुगतान में शामिल होने का आरोप है, जो दक्षिण अफ़्रीका ने मेज़बानी हासिल करने के लिए उन्हें दिए थे। हालांकि, जेरोम वाल्के ने अपने ऊपर लगे आरोप से इंकार किया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
फीफा, सेप ब्लैटर, फीफा की कार्यकारिणी समिति की बैठक, फीफा अध्यक्ष, फीफा अध्यक्ष पद का चुनाव, फीफा का नया अध्यक्ष, FIFA, Sepp Blatter, FIFA President, New FIFA President, FIFA President Post Election