विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2011

इंग्लैंड श्रृंखला युवाओं के लिए अच्छा मौका : द्रविड़

द्रविड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाले एकदिवसीय श्रृंखला में भारत की जोरदार वापसी की उम्मीद जताते हुए कहा कि इससे युवा खिलाड़ियों को खुद को साबित करने का मौका मिलेगा।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाले एकदिवसीय श्रृंखला में भारत की जोरदार वापसी की उम्मीद जताते हुए गुरुवार को कहा कि इससे युवा खिलाड़ियों को खुद को साबित करने का मौका मिलेगा। द्रविड़ ने संवाददाताओं से कहा, अभी टीम के कई खिलाड़ी चोटिल हैं जिससे कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है। इसके बावजूद मेरा मानना है कि यह टीम काफी अच्छी है। ये सभी खिलाड़ी आईपीएल में खेले हैं और उन्हें इस स्तर की क्रिकेट खेलने का अनुभव है। भारत हाल के इंग्लैंड दौरे में टेस्ट और एकदिवसीय दोनों श्रृंखलाओं में हार गया था। इस दौरे के बाद वनडे से संन्यास लेने वाले द्रविड़ ने स्वीकार किया कि टीम पर दबाव होगा लेकिन इसके साथ उन्होंने उम्मीद जतायी कि भारत घरेलू परिस्थितियों का लाभ उठाकर अच्छी वापसी करने में सफल रहेगा। द्रविड़ ने कहा, जब भी आप अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते हो तो दबाव रहता है। यहां भी दोनों टीमों पर दबाव रहेगा लेकिन इससे रोमांच का स्तर बढ़ता है। भारत को निश्चित तौर पर घरेलू पिचों पर खेलने का फायदा मिलेगा। खिलाड़ियों को यहां की परिस्थितियां भाती हैं और उम्मीद है कि भारत श्रृंखला जीतने में सफल रहेगा। इंग्लैंड दौरे में टेस्ट मैचों में तीन शतक जड़ने वाले द्रविड़ ने उम्मीद जतायी कि भारत फिर से टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक बनने में सफल रहेगा। इंग्लैंड दौरे में युवा खिलाड़ियों के असफल रहने के बारे में द्रविड़ ने कहा कि यह चिंता का विषय नहीं है। उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि इसको लेकर चिंता करनी चाहिए। इस तरह के उतार चढ़ाव देखने को मिलते हैं। हमारे युवा खिलाड़ी प्रतिभाशाली हैं। टेस्ट और वनडे में दस हजार से अधिक रन बनाने वाले दीवार द्रविड़ से जब पूछा गया कि क्या भारत के लिये अभी सबसे बड़ी चिंता गेंदबाजी विभाग है, उन्होंने कहा, हमारे काफी गेंदबाज चोटिल रहे जिससे इंग्लैंड में हमें परेशानी हुई। अभी हमारे गेंदबाजी विभाग में काफी युवा खिलाड़ी हैं। मैं यह नहीं कहूंगा कि हमारा गेंदबाजी विभाग कमजोर है। आप यह कह सकते हैं हमारा गेंदबाजी विभाग युवा है और उसमें अनुभव की कमी है। द्रविड़ ने कहा, आपको टेस्ट क्रिकेट में जीत के लिये 20 विकेट लेने होते हैं और अच्छे गेंदबाजी आक्रमण के बिना यह संभव नहीं है। यदि हम दुनिया में नंबर एक टेस्ट टीम बने तो इसमें गेंदबाजों का भी अहम योगदान रहा है। द्रविड़ ने कहा, मैं अभी वनडे नहीं खेल रहा हूं इसलिए मैंने नियमों पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया लेकिन यदि कोई प्रयोग किया जा रहा है तो बुरा नहीं है। दो नयी गेंद आने से मुकाबला रोमांचक होगा विशेषकर विदेशी पिचों पर जहां गेंद अधिक उछाल लेती है। अभी बड़े स्कोर देखने को मिल रहे हैं लेकिन अब गेंद और बल्ले के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। बल्लेबाज को रनर मुहैया नहीं कराने के बारे में द्रविड़ ने कहा, इससे बल्लेबाज के चोटिल होने पर थोड़ी मुश्किल होगी लेकिन नियम भी खेलों का हिस्सा हैं और यह सिर्फ एक टीम के लिये नहीं होंगे दोनों टीमों पर लागू होंगे। इससे आपकी कुछ सीमाएं होंगी और आपको उनसे सीखना होगा। द्रविड़ से जब पूछा गया कि क्या कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को वास्तव में विश्राम की जरूरत है, उन्होंने कहा, धोनी टीम के सबसे फिट खिलाड़ियों में एक है। फिर वह अपने शरीर को बेहतर जानता है। वह परिपक्व है और जानता है कि उसे कब विश्राम लेना है। ईमानदारी से कहूं तो किसी भी खिलाड़ी के लिये थोड़ा विश्राम जरूरी होता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंग्लैंड, द्रविड, भारत, England, Dravid, India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com