फाइल फोटो
दुबई:
दुबई ओपन के पुरुष युगल में भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके रोमानिया के जोड़ीदार फ्लोरिन मर्गिया पहले दौर में ही हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उन्हें बुधवार को डेनिअल नेस्टोर और राडेक स्टेपानेक की जोड़ी ने 6-3, 6-7(6), 4-10 से शिकस्त दी।
दूसरी वरीय रोहन-मर्गिया की जोड़ी को डेनिअल-राडेक की अनुभवहीन जोड़ी ने एक घंटे 24 मिनट चले मुकाबले में शिकस्त दी। इससे पहले भारत के युकी भांबरी और महेश भूपति मंगलवार शाम अपने-अपने मुकाबले हार गए थे। रोहन-मर्गिया की जोड़ी ने पहले सेट में जीत हासिल की लेकिन वह इसके बाद दोनों सेट हार मैच गंवा बैठे।
डेनिअल-राडेक की जोड़ी ने दूसरे सेट में शानदार वापसी की। दूसरा सेट टाई ब्रेक में गया जहां डेनिअल-राडेक ने बाजी मार सेट अपने नाम किया। तीसरे सेट में डेनिअल-राडेक ने एकतरफा खेल दिखाया जिसका रोहन-मर्गिअ की जोड़ी के पास कोई जवाब नहीं था।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
दूसरी वरीय रोहन-मर्गिया की जोड़ी को डेनिअल-राडेक की अनुभवहीन जोड़ी ने एक घंटे 24 मिनट चले मुकाबले में शिकस्त दी। इससे पहले भारत के युकी भांबरी और महेश भूपति मंगलवार शाम अपने-अपने मुकाबले हार गए थे। रोहन-मर्गिया की जोड़ी ने पहले सेट में जीत हासिल की लेकिन वह इसके बाद दोनों सेट हार मैच गंवा बैठे।
डेनिअल-राडेक की जोड़ी ने दूसरे सेट में शानदार वापसी की। दूसरा सेट टाई ब्रेक में गया जहां डेनिअल-राडेक ने बाजी मार सेट अपने नाम किया। तीसरे सेट में डेनिअल-राडेक ने एकतरफा खेल दिखाया जिसका रोहन-मर्गिअ की जोड़ी के पास कोई जवाब नहीं था।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दुबई ओपन, पहला दौर, टूर्नामेंट से बाहर, बोपन्ना-मर्गिया की जोड़ी, Dubai Open, First Round, Out Of The Tournament, Bopanna-Margea