14 अक्तूबर से शुरू हो रही भारत−इंग्लैंड क्रिकेट सीरीज़ में डीआरएस तकनीक का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
14 अक्तूबर से शुरू हो रही भारत−इंग्लैंड क्रिकेट सीरीज़ में डीआरएस तकनीक का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। हॉटस्पॉट तकनीक के लिए इस्तेमाल होने वाले इंफ्रा रेड कैमरों का ऑर्डर रद्द कर दिया गया है। अब तक इसकी जानकारी इंग्लैंड टीम को नहीं दी गई है। गौरतलब है कि बीसीसीआई कभी भी इस तकनीक के इस्तेमाल के पक्ष में नहीं थी। इसके अलावा बीते भारत−इंग्लैंड दौरे में भी डीआरएस के दिए गए कई गलत फैसलों के कारण बीसीसीआई इस तकनीक पर भरोसा नहीं करती। बीसीसीआई ने अभी इस मामले में औपचारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है।