विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2011

जोन्स ने पाकिस्तान के कोच पद के लिए आवेदन की पुष्टि की

ऑस्ट्रेलिया की ओर से 52 टेस्ट खेलने वाले डीन जोन्स को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की विशेष समिति ने अंतिम सूची में शामिल किया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कराची: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डीन जोन्स ने पाकिस्तान टीम के कोच पद के लिए आवेदन की पुष्टि की है और उन्होंने कहा कि अगर उन्हें नियुक्त किया गया तो वह पाकिस्तान क्रिकेट में मौजूद प्रतिभावान खिलाड़ियों के बेहतरीन समूह का पूरा फायदा उठाएंगे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से 52 टेस्ट खेलने वाले जोन्स को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की विशेष समिति ने अंतिम सूची में शामिल किया है। इसके अलावा इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर डर्मोट रीव और पाकिस्तान के पूर्व सहायक कोच और टेस्ट तेज गेंदबाज आकिब जावेद भी उन पांच उम्मीदवारों में शामिल हैं, जो कोच पद की दौड़ में हैं। जोन्स ने द ऐज से कहा, सट्टेबाजी प्रकरण और सुरक्षा कारणों से जो भी हुआ उसे हटा दिया जाए, तो दुनिया में जो भी क्रिकेट को जानता है, उन सभी को पता है कि उनके पास हमेशा से प्रतिभावान खिलाड़ियों का समूह रहा है। उन्होंने कहा, यह सिर्फ उनकी संस्कृति ठीक करने, उनके अपने काम की जिम्मेदारी लेने और साथ मिलकर काम करने का मुद्दा है और किसी को क्या पता, वे (चार साल में) विश्व कप जीत सकते हैं। क्रिकेट विश्लेषकों का हालांकि मानना है कि दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हाशिम अमला से जुड़ा जोन्स का मामला उनकी नियुक्ति में बाधा बन सकता है। जोन्स ने श्रीलंका में कमेंटरी के दौरान अमला को आतंकवादी कह दिया था। उन्हें लगा कि टीवी पर उनकी आवाज नहीं आ रही है। बाद में प्रसारणकर्ता ने उन्हें बर्खास्त कर दिया और उन्होंने अमला से निजी तौर पर माफी मांगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेट, डीन जोन्स, ऑस्ट्रेलिया, कोच, पाकिस्तान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com