धोनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए पहली पसंद के ऑफ स्पिनर पर अपनी राय जाहिर करने से इनकार कर दिया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
Mumbai:
भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए पहली पसंद के ऑफ स्पिनर पर अपनी राय जाहिर करने से इनकार कर दिया। धोनी से जब भारत की चौथे वनडे में इंग्लैंड पर छह विकेट से जीत के बाद पूछा गया कि क्या रविचंद्रन अश्विन को टेस्ट टीम में भी तरजीह दी जाएगी, उन्होंने कहा कि वह चयन मसले पर बात नहीं करना चाहते हैं। भारतीय कप्तान ने कहा, मैं वास्तव में चयन मामले पर बात नहीं करना चाहता हूं। इस पर चयनकर्ताओं के बीच बातचीत होती है और अभी उसको लेकर बात करने का कोई मतलब नहीं है। देखते हैं क्या होता है। उसने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है और यह मायने रखता है। अश्विन एकदिवसीय टीम में अकेले ऑफ स्पिनर हैं। चयनकर्ताओं ने अनुभवी हरभजन सिंह पर उन्हें तरजीह दी। हरभजन इंग्लैंड दौरे में खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। इसके बाद उनकी अगुवाई में मुंबई इंडियन्स ने हालांकि चैंपियन्स लीग का खिताब जीता। हरभजन अब भी टेस्ट टीम में जगह बनाने के प्रमुख दावेदार हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
महेन्द्र सिंह धोनी, हरभजन, टेस्ट मैच, अश्विन