धोनी ने आईपीएल जीत में बल्लेबाजों और गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा कि टूर्नामेंट में अभी लंबा सफर तय करना है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
चेन्नई:
चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल जीत में बल्लेबाजों और गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा कि टूर्नामेंट में अभी लंबा सफर तय करना है। मेजबान टीम ने सुरेश रैना के अर्धशतक से पांच विकेट पर 165 रन बनाए जिसके जवाब में कुमार संगकारा की डेक्कन चार्जर्स आठ विकेट पर 146 रन ही बना सकी। इस तरह चेन्नई सुपरकिंग्स 19 रन से जीत दर्ज करते हुए घरेलू मैदान में जीत का सिलसिला बरकरार रखा। धोनी ने मैच के बाद कहा, शुरू में हमारी गेंदबाजी साधारण थी लेकिन हमने वापसी की। मैं खुश हूं कि हम बोर्ड पर इतना स्कोर खड़ा कर सके। हम हमेशा अच्छी नींव बनाने की कोशिश करते हैं जिससे अंतिम तीन चार ओवर में काफी रन जुड़ सकें। काफी टीम अंतिम छह ओवर पर जोर देती हैं लेकिन हम अंतिम चार पांच ओवर में फायदा उठाने की कोशिश करते हैं। मैन ऑफ द मैच एलबी मोर्कल की तारीफ करते हुए धोनी ने कहा, एलबी ने आज मैच का अंत बेहतरीन तरीके से किया। लेकिन धोनी ने कहा, अभी हमें टूर्नामेंट में लंबा सफर तय करना है । यह ऐसा मैच था जिसमें हम थोड़े रिलेक्स लग रहे थे, लेकिन हमें इतना जल्दी रिलेक्स नहीं होना चाहिए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
महेन्द्र सिंह धोनी, टूर्नामेंट, लंबा सफर