विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2013

दुनिया के 114वें नंबर के खिलाड़ी ने फेडरर को हराकर किया उलटफेर

दुनिया के 114वें नंबर के खिलाड़ी ने फेडरर को हराकर किया उलटफेर
अर्जेंटीना के क्वालीफायर फेडरिको डेलबोनिस ने हैम्बर्ग टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में 17 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता रोजर फेडरर को हराकर उलटफेर किया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
हैम्बर्ग: अर्जेंटीना के क्वालीफायर फेडरिको डेलबोनिस ने हैम्बर्ग टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में 17 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता रोजर फेडरर को हराकर उलटफेर किया।

दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी फेडरर की इस तरह यह एक और उलटफेर भरी हार है, उन्हें एक महीने पहले विम्बलडन ग्रैंडस्लैम के दूसरे राउंड में यूक्रेन के 116वें नंबर के सरगी स्टाखोवस्की से हार का मुंह देखना पड़ा था।

बाईस वर्षीय डेलबोनिस ने पांचवीं रैंकिंग पर काबिज 31 वर्षीय फेडरर को 7-6 (9-7), 7-6 (7-4) से पराजित किया। अब रविवार को होने वाले फाइनल में इटली के 12वें वरीय फैबियो फोगनिनी से भिड़ेंगे जिन्होंने स्पेन के निकोलस एलमाग्रो को 6-4, 7-6 से हराकर लगातार दूसरे फाइनल में प्रवेश किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फेडरिको डेलबोनिस, रोजर फेडरर, Roger Fedrar, Fedrick Debonis
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com