विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2017

बेल्जियम ने ऑस्ट्रेलिया का डेविस कप सपना तोड़ा, फाइनल में फ्रांस से भिड़ेगा

ऑस्ट्रेलिया की 14 साल में डेविस कप फाइनल में पहुंचने की उम्मीद बेल्जियम ने सेमीफाइनल में 3-2 से जीत दर्ज कर तोड़ दी. अब वह खिताब के लिए फाइनल में पड़ोसी देश फ्रांस से भिड़ेगा.

बेल्जियम ने ऑस्ट्रेलिया का डेविस कप सपना तोड़ा, फाइनल में फ्रांस से भिड़ेगा
जो विल्फ्रेड सोंगा ने फ्रांस को डेविस कप के फाइनल में पहुंचाया था.
  • बेल्जियम और फ्रांस में होगा खिताबी मुकाबला
  • बेल्जियम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया
  • फ्रांस ने सर्बिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पेरिस: ऑस्ट्रेलिया की 14 साल में डेविस कप फाइनल में पहुंचने की उम्मीद बेल्जियम ने सेमीफाइनल में 3-2 से जीत दर्ज कर तोड़ दी. अब वह खिताब के लिए फाइनल में पड़ोसी देश फ्रांस से भिड़ेगा. ब्रसेल्स में स्टीव डार्सिस ने अंतिम उलट एकल मुकाबले में जोर्डन थाम्पसन पर 6-4, 7-5, 6-2 से जीत दर्ज की और बेल्जियम को फाइनल में पहुंचाया.

यह भी पढ़ें : सोंगा ने फ्रांस को डेविस कप के फाइनल में पहुंचाया

डेविड गोफिन ने निक किर्गियोस को 6-7, 6-4, 6-4, 6-4 से हराकर अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया था. 9 बार के चैंपियन फ्रांस ने लिली में सर्बिया को 3-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. अब वह 24 से 26 नवंबर तक बेल्जियम की मेजबानी करेगा.

VIDEO: नडाल के खेल से स्पेन फिर डेविस कप विश्व ग्रुप में

फ्रांस ने 2001 में डेविस कप खिताब अपने नाम किया था. वह 2002, 2010 और 2014 फाइनल में हार गया था. बेल्जियम ने 2015 में फाइनल में प्रवेश किया था लेकिन वह ब्रिटेन से हार गया था. जो विल्फ्रेड सोंगा की अगुआई में फ्रांस की टीम एक दिन पहले ही सर्बिया को हराकर खिताबी मुकाबले का टिकट कटा चुकी है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com