विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2016

रियो ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली पीवी सिंधु बनेंगी CRPF में कमांडेंट

रियो ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली पीवी सिंधु बनेंगी CRPF में कमांडेंट
पीवी सिंधु (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: रियो ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली पीवी सिंधु को सीआरपीएफ कमांडेंट का पद देगी. ऐसा पहली बार है जब सीआरपीएफ किसी खिलाड़ी को ब्रांड एम्बैसेडर बनाएगी.

इसे लेकर सीआरपीएफ ने गृह मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा है. प्रस्ताव पर अंतिम मुहर राष्ट्रपति लगाएंगे. इसके लिए 10 से 15 दिनों के भीतर मंजूरी मिल जाएगी. वैसे, इसके लिए बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने सहमति दे दी है. करीब तीन लाख से ज्यादा तादाद वाली सीआरपीएफ में कमांडेंट पुलिस में एसपी और सेना में कर्नल के स्तर का पद होता है

सीआरपीएफ में करीब चार हजार महिलाएं हैं. तीन बटालियन तो पूरी महिलाओं की है. नक्सल से लेकर आतंकवाद के खिलाफ तैनात सीआरपीएफ पहली बार किसी खिलाड़ी को इतना बड़ा पद देने के साथ-साथ और ब्रांड एम्बैसेडर भी बनाने जा रही है. इससे पहले बीएसएफ ने क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को ब्रांड एम्बैसेडर और सेना ने वनडे के कप्तान एमएस धोनी को मानद लेफ्टिनेंट कर्नल बनाया है. सीआरपीएफ को लगता है कि इससे न केवल उसकी छवि बेहतर होगी बल्कि सिंधु के जुड़ने से और लोग सीआरपीएफ की ओर आकर्षित होंगे खासकर महिलाएं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
टाइगर वुड्स की कार पलटी, पांव गंभीर रूप से ज़ख्मी, ऑपरेशन हुआ
रियो ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली पीवी सिंधु बनेंगी CRPF में कमांडेंट
वर्ल्डकप क्वालीफायर में भारत ने एशियाई चैम्पियन कतर को ड्रॉ पर रोका
Next Article
वर्ल्डकप क्वालीफायर में भारत ने एशियाई चैम्पियन कतर को ड्रॉ पर रोका
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com