पुरस्कार के साथ रोनाल्डो
ज्यूरिख:
क्रिस्टियानो रोनाल्डो को साल 2014 का सबसे बेहतरीन फ़ुटबॉल खिलाड़ी चुना गया है। ये तीसरी बार है जब उन्होंने प्रतिष्ठित बैलॉन डि ओर ख़िताब जीता।
इस पुरस्कार का चयन एक जूरी करती है जिसमें दुनियाभर के बेहतरीन खेल पत्रकार, फ़ुटबॉल खिलाड़ी और अलग-अलग टीमों के कोच शामिल रहते हैं। रोनाल्डो को 37.66 फीसदी वोट मिले।
इस पुरस्कार के लिए अर्जेंटीना के लियनल मेस्सी और जर्मनी के गोलकीपर मैन्यूअल नॉयर शामिल थे, लेकिन रोनाल्ड़ो को इन दोनों से ज़्यादा वोट मिले।
उन्हें तीसरी बार दुनिया का सबसे शानदार खिलाड़ी चुना गया है।
रोनाल्डो ने पिछले साल रियल मैड्रिड और पुर्तगाल के लिए 61 गोल किए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
क्रिस्टियानो रोनाल्डो, सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी, फीफा बैलोन डी ओर, Cristiano Ronaldo, FIFA Ballon D'Or Award