विज्ञापन
This Article is From May 30, 2012

प्रधानमंत्री, सोनिया के साथ अन्य ने आनंद को बधाई दी

पूरे राष्ट्र ने ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद को विश्व चैंपियनशिप का खिबात बरकरार रखने पर बुधवार को सैल्यूट किया। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तक सभी ने शतरंज के इस महान खिलाड़ी को बधाई दी और उन्हें युवाओं का प्रेरणास्रोत क
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: पूरे राष्ट्र ने ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद को विश्व चैंपियनशिप का खिबात बरकरार रखने पर बुधवार को सैल्यूट किया। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तक सभी ने शतरंज के इस महान खिलाड़ी को बधाई दी और उन्हें युवाओं का प्रेरणास्रोत करार दिया।

प्रधानमंत्री ने आनंद को भेजे बधाई संदेश में कहा, ‘‘आप देश के युवाओं विशेषकर खेलों में दिलचस्पी रखने वालों के लिये बड़ा प्रेरणास्रोत हो। आपने अपनी इस बड़ी उपलब्धि से देश का सिर गर्व से उंचा कर दिया। ’’ प्रधानमंत्री ने आनंद को भविष्य में अधिक सफलताएं अर्जित करने की शुभकामना दी।

सोनिया गांधी ने आनंद को ‘विलक्षण’ करार दिया। उन्होंने अपने संदेश में कहा, ‘‘आनंद ने भारत का मान बढ़ाया है। उनका लगातार चौथी बार खिताब जीतना वास्तव में बेमिसाल है।

आनंद की जीत पर एनआईआईटी के अध्यक्ष राजेंद्र एस पवार ने कहा, ‘‘मैं एनआईआईटी माइंड चैंपियन विश्वनाथन आनंद को विश्व शतरंज खिताब बरकरार रखने पर हार्दिक बधाई देता हूं। आनंद की पांचवीं विश्व शतरंज चैंपियनशिप में जीत नया फिडे रिकार्ड और शतरंज के इतिहास में मील का पत्थर है। ’’ आनंद एनआईआईटी के ब्रांड एंबेसडर हैं।
तमिलनाडु के राज्यपाल के रोसैया ने आज विश्वनाथन आनंद को विश्व शतरंज चैंपियनशिप में अपना खिताब बरकरार रखने पर बधाई दी।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज रात विश्वनाथन आनंद को पांचवीं बार विश्व शतरंज चैंपियनशिप जीतने पर बधाई दी।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारतीय ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद को पांचवीं बार विश्व शतरंज चैम्पियन बनने पर आज बधायी एवं शुभकामनाएं दी।
बालीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान ने कहा कि आनंद की जीत खेलों के क्षेत्र में किसी भी अन्य जीत से बड़ी है।
भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने आज ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद की रिकार्ड पांचवीं बार विश्व खिताब जीतने पर जमकर तारीफ की और उन्हें युवाओं का आदर्श खिलाड़ी बताया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Congratulation Messages For Vishwanathan Anand, विश्वनाथन आनंद को बधाई संदेस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com