- भारतीय गोलकीपर सविता का शानदार प्रदर्शन
- आखिरी समय में अच्छे डिफेंस के दम पर जीता भारत
- भारत अब 10 अप्रैल को दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा
मैच के बाद भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने कहा कि हमारे अभियान की शुरुआत आसान नहीं थी. हमें वेल्स से हार मिली, लेकिन टीम की खिलाड़ियों ने अपने जज्बे को कमजोर नहीं होने दिया और अगले दो मैच जीत कर अच्छी वापसी की है. इंग्लैंड ने इस मैच की अच्छी शुरुआत की थी. पहले ही मिनट में इंग्लैंड की कप्तान एलेक्जेंड्रा डेनसन ने गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दी.FT. The Indian Eves stage a terrific comeback after trailing by a goal to beat England 2-1 in their third match at the @GC2018 Commonwealth Games in Australia and secure the top position in Pool A on 8th April 2018.#IndiaKaGame #HallaHockeyKa #GC2018 #INDvENG pic.twitter.com/7kKNni9mo1
— Hockey India (@TheHockeyIndia) April 8, 2018
Check out these snapshots from the Indian Eves’ victory over England in their third group stage match at the @GC2018 Commonwealth Games in Australia on 8th April. #IndiaKaGame #HallaHockeyKa #GC2018
— Hockey India (@TheHockeyIndia) April 8, 2018
ALBUM: https://t.co/tmbsw23SIG pic.twitter.com/q3u3rD2ZnR
यह भी पढ़ें : Commonwealth Games 2018:शूटिंग में भारत को एक और पदक, रवि कुमार ने 10 मी. एयर राइफल में दिलाया कांस्य
इसके बाद, भारतीय गोलकीपर सविता ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की टीम की ओर से की गई दो कोशिशों को नाकाम किया. आठवें मिनट में भारत को पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल करने का अवसर मिला था, लेकिन टीम इस अवसर को भुना नहीं पाई. दूसरे क्वार्टर में इंग्लैंड को पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करने का अवसर मिल. गिसेले एंस्ले इस अवसर का फायदा नहीं उठा पाई और गोल करने से चूक गईं। 28वें मिनट में भी इंग्लैंड की टीम एक और पेनल्टी कॉर्नर को भुनाने से चूक गईं. सविता ने गोल नहीं होने दिया.
Take a look at the standings of the teams in women’s hockey after day four of the @GC2018 XXI Commonwealth Games in Australia on 8th April. #IndiaKaGame #HallaHockeyKa #GC2018 pic.twitter.com/b3n6OLyRex
— Hockey India (@TheHockeyIndia) April 8, 2018
भारत की ओर से 31वें मिनट में वंदना ने गोल की अच्छी कोशिश की, लेकिन इंग्लैंड की गोलकीपर ने इस कोशिश को असफल कर दिया. खेल के 34वें मिनट में इंग्लैंड को एक बार फिर पेनाल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन डिफेंडर सुनीला लाकड़ा ने इसे भारत के गोल पोस्ट तक नहीं पहुंचने दिया. भारतीय टीम 38वें मिनट में एक बार फिर पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करने से चूक गईं. 41वें मिनट में नवनीत ने गोल कर भारत का स्कोर इंग्लैंड के खिलाफ 1-1 से बराबर कर दिया.
Two high-spirited group stages matches were on display on the fourth day of the women’s hockey event at the @GC2018 Commonwealth Games on 8th April 2018. Check out the results of the day. #IndiaKaGame #HallaHockeyKa #GC2018 pic.twitter.com/2fx3rNkKRe
— Hockey India (@TheHockeyIndia) April 8, 2018
VIDEO: कुछ दिन पहले एनडीटीवी ने भारतीय कप्तान रानी रामपाल से खास बातचीत की थी
इसके बाद, चौथे क्वार्टर में 47वें मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर हासिल हुआ. इस अवसर को गुरजीत ने भुनाते हुए गोल किया और भारत को 2-1 से आगे कर दिया. भारत ने इसके बाद अच्छे डिफेंस के दम पर इंग्लैंड को गोल कर बराबरी नहीं करने दी और अंत में 2-1 से जीत हासिल की।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं