- आखिरी तीन मिनट पहले तक दिख रही थी हार
- वरुण ने गोल कर मैच किया बराबर और..
- ..मनदीप सिंह ने मैदानी गोल दाग दिला दी जीत
वैसे एक समय में भारत हारता दिखाई पड़ रहा था. कारण यह था कि खेल के 57वें मिनट तक इंग्लिश टीम 3-2 से आगे थी. लेकिन आखिरी दो मिनट में पहले वरुण और मंदीप सिंह द्वारा किए गए दो गोलों के दम पर भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने इंग्लैंड के मुंह से जीत छीनते हुए उसे करीबी मुकाबले में 4-3 से चुभने वाली शिकस्त दी.FT. The Indian Men's Team show supreme composure to defeat England in the dying minutes of their final Pool B match at the @GC2018 XXI Commonwealth Games and take the top spot in the standings on 11th April.#IndiaKaGame #GC2018 #GC2018Hockey #HallaHockeyKa #INDvENG pic.twitter.com/OUDaUXrZLE
— Hockey India (@TheHockeyIndia) April 11, 2018
भारत पहले ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुका था. भारत ने पूल-ए में टॉप किया है. ऐसे में सेमीफाइनल में उसका सामना न्यूजीलैंड से होगा, जबकि इंग्लैंड दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा. दोनों टीमों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी. पहले क्वार्टर के छठे मिनट में ही गोलकीपर पी.आर. श्रीजेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की ओर से गोल की कोशिश को नाकाम कर दिया.59' GOAL! Sublime from @mandeepsingh995 as he takes India into the lead with seconds to spare!
— Hockey India (@TheHockeyIndia) April 11, 2018
IND 4-3 ENG#IndiaKaGame #GC2018 #GC2018Hockey #HallaHockeyKa #INDvENG pic.twitter.com/rYHzVXg0M1
यह भी पढ़ें: CWG 2018: इस स्कोर के साथ श्रेयसी सिंह ने जीता गोल्ड, वर्षा रमन एक प्वाइंट से कांस्य से चूकीं
इसके बाद, 13वें मिनट में भी इंग्लैंड का आक्रामक खेल भारत के डिफेंस के आगे थोड़ा कमजोर नजर आया और पहला क्वार्टर गोल रहित रहा. दूसरे क्वार्टर की शुरुआत के अगले मिनट में आकाशदीप सिंह के पास गोल करने का सुनहरा मौका था, लेकिन वह इसे भुना नहीं पाए. इंग्लैंड ने 17वें मिनट में अवसर का पूरा फायदा उठाते हुए गोल कर बढ़त हासिल की. डेविड कोनडोन ने मार्क ग्लेनहोर्ने की ओर से मिले पास को भारत के नेट तक पहुंचाया और टीम 1-0 की बढ़त दी. अगले ही मिनट में इंग्लैंड को पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन श्रीजेश ने इसे सफल नहीं होने दिया.58' GOAL! @varunhockey scores to bring us back in the game!
— Hockey India (@TheHockeyIndia) April 11, 2018
IND 3-3 ENG#IndiaKaGame #GC2018 #GC2018Hockey #HallaHockeyKa #INDvENG pic.twitter.com/HKl0qBw5pe
तीसरे क्वार्टर में कप्तान मनप्रीत ने भारत को खेल में वापसी दिलाई. 33वें मिनट में मनप्रीत ने मंदीप से मिले पास को इंग्लैंड के नेट पर पहुंचाया और 1-1 से बराबरी करवाई. चौथे क्वार्टर में मैच दोनों टीमों के बीच रोमांचक रहा. काफी संघर्ष के बाद भारत को 51वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर हासिल हुआ, जिसे रुपिंदर पाल सिंह ने भुनाते हुए रुपिंदर पाल सिंह ने गोल किया और टीम को 2-1 की बढ़त दे दी. भारतीय खिलाड़ी अपनी जीत को लगभग पक्का ही समझ चुके थे और इंग्लैंड के खिलाड़ियों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन अगले ही मिनट में इंग्लैंड को भी पेनल्टी कॉर्नर मिले और उसने भी इसे खाली नहीं जाने दिया.HT. India trail by one against England after an intense first half of few opportunities during their fourth game of the @GC2018 Commonwealth Games on 11th April.#IndiaKaGame #GC2018 #GC2018Hockey #HallaHockeyKa #INDvENG pic.twitter.com/KrXNiRyrRO
— Hockey India (@TheHockeyIndia) April 11, 2018
इंग्लैंड के लिए लियाम एंसेल ने पेनाल्टी कॉर्नर पर मिले अवसर को गोल में तब्दील किया और स्कोर 2-2 से बराबर कर लिया. भारत के लिए 53वें मिनट में ललित उपाध्याय एक बार फिर गोल के अवसर में असफल रहे. अंतिम क्वार्टर के दौरान 56वें मिनट में इंग्लैंड ने एक बार फिर पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया और सैम वार्ड ने गोल कर अपनी टीम को 3-2 से बढ़त दे दी.हार के डर से जूझ रही भारतीय टीम को पेनल्टी कॉर्नर ने बराबरी पर लाकर खड़ा किया। 58वें मिनट में इसी पेनाल्टी कॉर्नर को भुनाकर वरुण ने गोल किया और स्कोर 3-3 से बराबर कर लिया.INDIA WINS! @TheHockeyIndia beat England 4-3 to top Pool B!#GC2018 #GC2018hockey #IndiaAtGoldCoast #CommonwealthGames2018 #CWG18 pic.twitter.com/kAyZvF5RiL
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) April 11, 2018
VIDEO: भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने खेलों से पहले एनडीटीवी से बात की थी.
मैच के आखिरी मतलब 59वें मिनट के 21वें सेकेंड में मंदीप ने शानदार फील्ड गोल करते हुए भारत को 4-3 से जीत दिला दी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं