विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2011

सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहना चाहेगी कोबराज टीम

केप कोबराज ग्रुप-ए मुकाबले के सेमीफाइनल में अपनी जगह मजबूत करने के इरादे से त्रिनिदाद एवं टोबैगा के खिलाफ उतरेगी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
चेपक: दक्षिण अफ्रीका की केप कोबराज टीम चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के अंतर्गत खेले जाने वाले ग्रुप-ए मुकाबले में मंगलवार को सेमीफाइनल में अपनी जगह मजबूत करने के इरादे से वेस्टइंडीज की त्रिनिदाद एवं टोबैगो टीम के खिलाफ एम.चिदम्बरम स्टेडियम में उतरेगी। दोनों टीमों का यह राउंड रोबिन लीग का अंतिम मुकाबला है। कोबराज और मुम्बई इंडियंस के बीच खेला जाने वाला पिछला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था जबकि दूसरे मुकाबले में कोबराज को मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। पहले मुकाबले में कोबराज टीम ने न्यू साउथ वेल्स को सात विकेट से हराया था। कोबराज के तीन मैचों में तीन अंक है और वह अपने ग्रुप में तीसरे स्थान पर है। त्रिनिदाद टीम अपने पिछले मुकाबले में रविवार को सुपर किंग्स को 12 रनों से हराकर इस टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज करने के साथ-साथ सेमीफाइनल की होड़ में शामिल हो गई है। सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए त्रिनिदाद टीम को कोबराज को भारी अंतर से हराने के साथ-साथ अपने ग्रुप की दूसरी टीमों के नतीजो पर भी निर्भर रहना होगा। तीन मैचों में त्रिनिदाद के दो अंक है और वह अपने ग्रुप में चौथे स्थान पर है। विस्फोटक सलामी बल्लेबाज हर्शेल गिब्स से कोबराज टीम तेज शुरुआत की अपेक्षा करेगी। रिचर्ड लेवी, ओवेश शाह, ज्यां पॉल ड्यूमिनी और कप्तान जस्टिन कैम्प टीम को मजबूती देंगे। डेल स्टेन, चार्ल लैंगवेल्ट और वेरनान फिलेंडर के रूप में तीन मध्यम गति के गेंदबाज कोबराज टीम में मौजूद हैं जबकि स्पिन की जिम्मेदारी जस्टिन ओनटांग और रोबिन पीटरसन सम्भालेंगे। वर्ष 2009 की उप विजेता रही त्रिनिदाद टीम ने भले ही सुपर किंग्स के खिलाफ जीत दर्ज करने में सफल हो गई हो लेकिन उसके मध्यक्रम के बल्लेबाजों का न चल पाना अब भी चिंता का विषय बना हुआ है। सुपर किंग्स के खिलाफ त्रिनिदाद अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत 124 रन के लक्ष्य का बचाव करने में सफल रही। लेंडल सिमंस और विलियम पार्किं स टीम को तेज शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी सम्भालेंगे। इन दोनों बल्लेबाजों ने पिछले मुकाबले में पहले विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी की थी। कप्तान डेरेन गंगा को स्पिन गेंदबाज सुनील नारायन से काफी उम्मीदे होंगी। सुनील ने पिछले मुकाबले में अपने चार ओवर के कोटे में मात्र आठ रन खर्च कर तीन विकेट झटके थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सेमीफाइनल, दौड़, कोबराज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com