टूर्नामेंट में गास्क्वेट ने पुरुषों की एकल स्पर्धा के पहले दौर में यूक्रेन के एलेक्जेंडर डोल्गोपलोव को 6-1, 7-6(4) से पराजित किया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
सिनसिनाटी:
विश्व के 13वीं वरीयता प्राप्त फ्रांसीसी टेनिस खिलाड़ी रिचर्ड गास्क्वेट, फिलिप कोश्रेयबर, स्वेतलाना कुज्नेतसोवा और एना इवानोविक अपने-अपने मुकाबले जीतकर सिनसिनाटी में जारी साउदर्न टेनिस टूर्नामेंट के एकल के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं जबकि एंडी रॉडिक को हार का मुंह देखना पड़ा है। कुल 2, 050, 000 डॉलर इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट में गास्क्वेट ने सोमवार को खेले गए पुरुषों की एकल स्पर्धा के पहले दौर में यूक्रेन के एलेक्जेंडर डोल्गोपलोव को 6-1, 7-6(4) से पराजित किया। जर्मनी के फिलिप कोश्रेयबर ने अमेरिका के रॉडिक को 6-7, 7-5, 6-1 से शिकस्त दी। पहला सेट हारने के बाद कोश्रेयबर ने अगले सेट में जबर्दस्त वापसी करते हुए दूसरे सेट को 7-5 से अपने नाम कर लिया इसके बाद और तीसरे और निर्णायक सेट को उन्होंने 6-1 से जीता। एक अन्य मुकाबले में विश्व के 16वीं वरीयता प्राप्त विक्टर ट्रायोस्की को इटली के फाबियो फोगनिनी ने 6-4, 6-1 से शिकस्त देकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। दूसरी ओर, महिला वर्ग में 13वीं वरीयता प्राप्त रूसी खिलाड़ी स्वेतलाना कुज्नेतसोवा ने एकल स्पर्धा के पहले दौर में अमेरिका की क्वालीफायर खिलाड़ी जिल श्रेयबस को 6-3, 6-4 से पराजित किया जबकि विश्व की 17वीं वरीयता प्राप्त इवानोविक ने अमेरिका की क्वालीफायर खिलाड़ी एलेक्स ग्लाथ को 6-0, 6-2 से शिकस्त देकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सिनसिनाटी ओपन, गास्क्वेट, कोश्रेयबर, कुज्नेतसोवा