विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2018

चेन्नईयिन ने एफसी गोवा को 3-0 से हराया, फाइनल में बेंगलुरु से होगी भिड़ंत

चेन्नईयिन एफसी ने आज यहां इंडियन सुपर लीग के सेमीफाइनल के दूसरे चरण में शानदार प्रदर्शन करते हुए एफसी गोवा को 3-0 से मात देकर 4-1 के कुल स्कोर से फाइनल में प्रवेश किया.

चेन्नईयिन ने एफसी गोवा को 3-0 से हराया, फाइनल में बेंगलुरु से होगी भिड़ंत
प्रतीकात्मक फोटो
  • चेन्नईयिन ने एफसी गोवा को 3-0 से हराया
  • फाइनल में बेंगलुरु से होगी भिड़ंत
  • चेन्नई की टीम ने 2015 में खिताब अपने नाम किया था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
चेन्नई: चेन्नईयिन एफसी ने आज यहां इंडियन सुपर लीग के सेमीफाइनल के दूसरे चरण में शानदार प्रदर्शन करते हुए एफसी गोवा को 3-0 से मात देकर 4-1 के कुल स्कोर से फाइनल में प्रवेश किया, जहां उसका सामना बेंगलुरू एफसी से होगा. जेजे लालपेखलुआ ने दो गोल दागे और वह मैच के स्टार रहे. उन्होंने 26वें और 90वें मिनट में गोल कर चेन्नईयिन एफसी को दूसरी बार आईएसएल फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की.

यह भी पढ़ें: राष्ट्रमंडल खेलों के लिये भारतीय हॉकी टीम घोषित, अनुभवी सरदार सिंह और रमनदीप टीम से बाहर

चेन्नई की टीम ने 2015 में खिताब अपने नाम किया था.नेहरू स्टेडियम में स्थानीय खिलाड़ी धनपाल गणेश ने 29वें मिनट में हेडर से किये गये शानदार गोल से टीम को 2-0 से आगे कर दिया था.

VIDEO: नॉर्थ ईस्‍ट में फ़ुटबॉल की दीवानगी
चेन्नईयिन की टीम अब बेंगलुरू में श्री कांतीवीरा स्टेडियम में 17 मार्च को होने फाइनल में बेंगलुरू एफसी से भिड़ेगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com