समरसेट ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के ग्रुप-बी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की वॉरियर्स टीम को 12 रनों से हरा दिया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बेंगलुरू:
इंग्लिश काउंटी क्लब समरसेट ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार को खेले गए चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के ग्रुप-बी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की वॉरियर्स टीम को 12 रनों से हरा दिया है। इसके साथ समरसेट टीम इस ग्रुप से सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। समरसेट द्वारा दिए गए 147 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वॉरियर्स ने जोरदार आगाज किया था लेकिन उसके बल्लेबाज 20 ओवरों की समाप्ति तक आठ विकेट खोकर 134 रन ही बना सके। इसका श्रेय काफी हद तक समरसेट के गेंदबाजों को जाता है, जिन्होंने काफी कसी हुई गेंदबाजी करते हुए लगातार अंतराल पर विकेट चटकाए। अल्फांसो थॉमस, एस. किर्बी और मुरली कार्तिक ने दो-दो विकेट लिए। अनेक अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों से लैस वॉरियर्स टीम की ओर से जे. स्मट्स ने सबसे अधिक 38 रन बनाए जबकि कोलिन इंग्रैम ने 31 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर सका। इससे पहले, समरसेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों की समाप्ति तक चार विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए। क्रेग कीसवेटर ने सर्वाधिक 56 (नाबाद) रनों का योगदान दिया जबकि वेन डर मर्वे ने 32 तथा जोस बटलर ने 30 रन जोड़े। जेम्स हिल्ड्रेथ ने भी 21 रन बनाए। समरसेट ने खाता खुलने से पहले ही अपना पहला विकेट गंवा दिया था लेकिन इसके बाद कीसवेटर और मर्वे ने दूसरे विकेट के लिए 48 रन जोड़कर अपनी टीम को मजबूती प्रदान की। मर्वे 48 रन के कुल योग पर 16 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाने के बाद आउट हुए। पीटर ट्रेगो (0) खाता नहीं खोल सके थे लेकिन कीसवेटर ने पहले मर्वे, हिल्ड्रेथ और फिर बटलर के साथ अच्छी साझेदारियां निभाकर अपनी टीम को सम्मानजनक योग तक पहुंचाया। कीसवेटर ने हिल्ड्रेथ के साथ 27 और बटलर के साथ 60 रन जोड़े। कीसवेटर ने अपनी 52 गेंदों की नाबाद पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाए। हिल्ड्रेथ ने 20 गेंदों का सामना करते हुए दो चौके जड़े जबकि बटलर ने 23 गेंदों की तेज पारी में एक चौका और दो छक्के लगाए।