विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2011

बेंगलूर रिकॉर्ड लक्ष्य लांघकर सेमीफाइनल में

विकेटकीपर कार्तिक ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर रॉयल चैलेंजर्स को रोमांच की पराकाष्ठा तक पहुंचे चैंपियन्स लीग मैच में रेडबैक्स पर दो विकेट की जीत दिलाई।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बेंगलुरू: विकेटकीपर बल्लेबाज अरुण कार्तिक ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर को रोमांच की पराकाष्ठा तक पहुंचे चैंपियन्स लीग मैच में साउथ ऑस्ट्रेलिया रेडबैक्स पर दो विकेट की जीत दिलाई। इससे बेंगलूर इस ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहा। मैच में डेनियल हैरिस ने शतक जड़ा जबकि शान टैट ने पांच विकेट लिए। तिलकरत्ने, दिलशान और विराट कोहली ने भी तूफानी अर्धशतकीय पारियां खेली लेकिन वह कार्तिक थे जो दर्शकों का दिल लूट ले गए। बेंगलूर की टीम को अंतिम गेंद पर जीत के लिये छह रन की दरकार थी और कार्तिक ने डेनियल क्रिस्टियन की गेंद मिडविकेट पर छह रन के लिये भेजकर वषरें पहले शारजाह में लगाये गये जावेद मियादाद के छक्के की याद ताजा कर दी। साउथ आस्ट्रेलिया ने हैरिस के नाबाद 108 रन और कैलम फगरुसन के 70 रन की मदद से दो विकेट पर 214 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया लेकिन दिलशान ने 47 गेंद पर नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 74 रन और कोहली ने 36 गेंद पर चार चौके और छह छक्के जड़कर 70 बनाये जिससे बेंगलूर ने आठ विकेट पर 215 रन बनाकर रोमांचक जीत दर्ज की। इस टूर्नामेंट में पहली बार किसी टीम ने 200 से अधिक रन का लक्ष्य हासिल किया। बेंगलूर ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रहा और वह अब सेमीफाइनल में एक अन्य आस्ट्रेलियाई टीम न्यू साउथ वेल्स से भिड़ेगा । मुंबई इंडियन्स और समरसेट अन्य सेमीफाइनल में आमने सामने होंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चैंपियन, रॉयल चैलेंजर्स, Champion, Royal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com