त्रिनिदाद और टोबैगो ने बड़ा उलटफेर करते हुए गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स को चैम्पियंस लीग टी20 क्रिकेट मैच के अहम मुकाबले में 12 रन से हरा दिया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
चेपक:
स्पिनर सुनील नरेन की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर त्रिनिदाद और टोबैगो ने बड़ा उलटफेर करते हुए गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स को चैम्पियंस लीग टी20 क्रिकेट मैच के अहम मुकाबले में 12 रन से हरा दिया। इस हार के साथ ही महेंद्र सिंह धोनी की टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई। जीत के लिए 124 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 111 रन ही बना सकी। नरेन ने चार ओवर में सिर्फ आठ रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि रवि रामपाल और केवोन कूपर ने एक-एक विकेट लिया। ग्रुप ए में अब चेन्नई तीन मैचों में दो अंक लेकर सबसे नीचे है जबकि मुंबई इंडियंस के चार मैचों में पांच, न्यू साउथ वेल्स के तीन मैचों में चार, केप कोबराज के तीन मैचों में तीन और टी एंड टी के तीन मैचों में दो अंक है लेकिन उसका रन औसत चेन्नई से बेहतर है। इससे पहले डग बोलिंजेर और शादाब जकाती की उम्दा गेंदबाजी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने त्रिनिदाद और टोबैगो को आठ विकेट पर 123 रन पर रोक दिया था। एमए चिदंबरम स्टेडियम की विकेट पर बल्लेबाजी आसान नहीं थी। बल्लेबाजों को स्ट्रोक्स खेलने में काफी दिक्कत हुई। स्पिनरों को ट्रैक से मदद मिली और चेन्नई के तेज गेंदबाजों ने सटीक गेंदबाजी करके कैरेबियाई बल्लेबाजों की मुश्किलें और बढ़ा दी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
त्रिनिदाद, टॉस, बल्लेबाजी