मुंबई इंडियंस को चैम्पियंस लीग ट्वेंटी20 क्रिकेट मैच में अपनी खराब बल्लेबाजी का खामियाजा न्यू साउथ वेल्स से पांच विकेट से हारकर भुगतना पड़ा।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
चेन्नई:
मुंबई इंडियंस को चैम्पियंस लीग ट्वेंटी20 क्रिकेट मैच में अपनी खराब बल्लेबाजी का खामियाजा न्यू साउथ वेल्स से पांच विकेट से हारकर भुगतना पड़ा। यह मुंबई की टूर्नामेंट में पहली हार है। एमए चिदम्बरम स्टेडियम में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ग्रुप ए के अपने अंतिम मैच में सात विकेट गंवाकर महज 100 रन ही बना सकी जिसमें जेम्स फ्रैंकलिन 51 गेंद में 42 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे जबकि निचले क्रम के दो अन्य बल्लेबाज दोहरे अंक तक ही पहुंच सके। उसके गेंदबाजों ने हालांकि न्यू साउथ वेल्स के सातवें ओवर तक 28 रन पर पांच विकेट चटकाकर उम्मीद जगाई थी लेकिन इसके बाद वे अपनी रणनीति पर कायम नहीं रह सके और वे स्टीव स्मिथ (नाबाद 45) और बेन रोहरर (नाबाद 26) के बीच छठे विकेट की साझेदारी को तोड़ने में असफल रहे। इन दोनों ने 10.4 ओवर में छठे विकेट के लिए नाबाद 73 रन की भागीदारी निभाकर तीन ओवर रहते स्कोर पांच विकेट पर 101 रन पहुंचाकर न्यू साउथ वेल्स को टूर्नामेंट में दूसरी जीत दिलाई। मुंबई के लीग मैच खत्म हो गए हैं और उसके खाते में पांच अंक हैं जबकि न्यू साउथ वेल्स को अभी एक मैच खेलना बाकी है और उसके चार अंक हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मुंबई, हार, न्यू साउथ वेल्स