विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2011

वार्नर ने न्यू साउथ वेल्स को सेमीफाइनल में पहुंचाया

वार्नर के तूफान के आगे चेन्नई सुपरकिंग्स के परखच्चे उड़ गए और न्यू साउथ वेल्स शान के साथ चैंपियन्स लीग ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
चेपक: डेविड वार्नर के तूफान के आगे चेन्नई सुपरकिंग्स के परखच्चे उड़ गए और न्यू साउथ वेल्स शान के साथ चैंपियन्स लीग ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गया। वार्नर की रिकॉर्ड शतकीय पारी से 2009 के चैंपियन न्यू साउथ वेल्स ने पिछले चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को 46 रन से करारी शिकस्त दी। वार्नर ने महेंद्र सिंह धोनी की हर रणनीति को नाकाम करके 69 गेंद पर नाबाद 135 रन की रिकार्ड पारी खेली जिसमें 11 चौके और आठ छक्के शामिल हैं। उन्होंने इस बीच स्टीवन स्मिथ (31) के साथ दूसरे विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी की जिससे न्यू साउथ वेल्स ने दो विकेट पर 201 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। चेन्नई को क्वालीफाई करने के लिए 17 ओवर में लक्ष्य हासिल करना था। लेकिन उसके बल्लेबाजों शुरू से ही वार्नर की तरह तूफान बनने की कोशिश में अपने विकेट गंवाए और आखिर में उसकी टीम 18.5 ओवर में 155 रन पर सिमट गई। न्यू साउथ वेल्स के लिए स्टीव ओ कीफे ने 28 रन देकर तीन विकेट लिए। इस तरह से न्यू साउथ वेल्स ग्रुप ए में छह अंक लेकर शीर्ष पर रहा जबकि मुंबई इंडियन्स पांच अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहकर सेमीफाइनल में पहुंचा। पहले मैच में केप कोबराज को हराने वाले त्रिनिदाद एवं टौबेगो की अंतिम चार में पहुंचने की उम्मीदें भी टूट गईं जबकि पिछला चैंपियन चेन्नई तीन हार के साथ ग्रुप में पांचवें और सबसे निचले स्थान पर रहा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
न्यू साउथ वेल्स, टॉस, बल्लेबाजी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com