विज्ञापन
This Article is From Oct 11, 2016

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिल ह्यूज की मौत की जांच शुरू

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिल ह्यूज की मौत की जांच शुरू
कैनबरा: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की मौत के लगभग दो साल बाद सोमवार से पांच दिवसीय जांच शुरू की गई है. ह्यूज की मौत ऑस्ट्रेलियाई के घरेलू लीग टूर्नामेंट में खेलने के दौरान गेंद लगने से हुई थी.

25 वर्षीय ह्यूज को शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में साऊथ ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बल्लेबाजी करने के दौरान गर्दन पर गेंद लगी थी. इसके दो दिन बाद 27 नवंबर 2014 को अस्पताल उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ह्यूज की टीम के साथी खिलाड़ी और विपक्षी टीम के खिलाड़ियों से ह्यूज की मौत वाले दिन का ब्यौरा मांगा गया है. साथ में जांच समिति इस बात का भी पता लगाएगी कि इस हादसे को टाला जा सकता था या नहीं. जांच दल आपातकाल में मौजूद कर्मचारियों, खिलाड़ियों और पेशेवर स्वास्थ्य अधिकारियों से जानकारी लेंगे.

समिति इस बात की भी जांच करेगी कि ह्यूज की मौत में विपक्षी टीम न्यू साउथ वेल्स की रणनीति उनकी मौत का कारण थी या नहीं. साथ ही समिति इस बात की भी पड़ताल करेगी कि क्या अलग तरह के हेलमेट होने से इस हादसे से बचा जा सकता था या नहीं.

ह्यूज के परिवार ने एक बयान जारी कर कहा है कि वह सबसे मुश्किल सप्ताह की तैयारी कर रहे हैं लेकिन उन्हें उम्मीद है कि इस पांच दिवसीय जांच से कुछ सवालों के जवाब जरूर मिलेंगे. बयान में कहा गया है, "यह हमारे लिए बेहद ही मुश्किल सप्ताह होने वाला है."

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेट खबर, फिल ह्यूज, फिलिप ह्यूज की मौत का मामला, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, साऊथ ऑस्ट्रेलियाई टीम, शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट टीम, न्यू साउथ वेल्स, Cricket News, Phil Hughes, Phillip Hughes, Sydney Cricket Ground, South Australia, New South Wales Coroner, NSW Coroner
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com