विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2011

चैंपियंस लीग के फाइनल में भिड़ेंगे मुंबई, बेंगलुरू

सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने वाले मुंबई इंडियन्स ने मलिंगा की कहर बरपाती गेंदों के दम पर समरसेट को दस रन से हरा दिया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
चेपक: सलामी बल्लेबाज एडेन ब्लिजार्ड के अर्द्धशतक से सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने वाले मुंबई इंडियन्स ने लसिथ मालिंगा की कहर बरपाती गेंदों के दम पर समरसेट को दस रन से हराकर चैंपियन्स लीग ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ रोमांचक फाइनल की नींव रखी। मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्लिजार्ड की 54 रन की पारी तथा निचले मध्यक्रम के बल्लेबाजों कीरोन पोलार्ड (24), राजगोपाल सतीश (नाबाद 25) और चोट से उबरकर इस मैच में वापसी करने वाले सूर्यकुमार यादव (नाबाद 23) के योगदान से पांच विकेट पर 160 रन बनाए। इसके बाद मालिंगा ने कहर ढाया। उन्होंने 20 रन के एवज में चार विकेट लेकर क्रेग कीसवेटर की 62 रन की पारी को फीका कर दिया। कीसवेटर और जेम्स हिल्ड्रेथ (39) के बीच तीसरे विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी से एक समय अच्छी स्थिति में दिख रही समरसेट की टीम आखिर में सात विकेट पर 150 रन ही बना पाई। चैंपियन्स लीग में यह पहला अवसर है जबकि भारत की दो टीमें फाइनल में पहुंची हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने शुक्रवार को पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की न्यू साउथ वेल्स को छह विकेट से हराया था। फाइनल रविवार को चेपक के इसी मैदान पर खेला जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुम्बई इंडियंस, टॉस, बल्लेबाजी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com