चैलेंजर ट्रॉफी के साथ भारत में आईसीसी के नए नियम लागू होंगे। इन नियमों में रनर नहीं रखना और गेंदबाजी के लिए दोनों छोर से नई गेंद का उपयोग प्रमुख हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुम्बई:
एनकेपी साल्वे चैलेंजर ट्रॉफी के साथ भारत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नए नियम लागू होंगे। इन नियमों में रनर नहीं रखना और गेंदबाजी के लिए दोनों छोर से नई गेंद का उपयोग प्रमुख हैं। बीसीसीआई ने शुक्रवार को इस बात की पुष्टि की कि आईसीसी के नियम अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मुकाबलों में एक अक्टूबर से लागू हो चुके हैं। ऐसे में 10 से 13 अक्टूबर के बीच होने वाले चैलेंजर ट्रॉफी के मैच नए नियम के तहत खेले जाएंगे। आईसीसी ने हांगकांग में आयोजित कार्यकारिणी की बैठक में रनर रखने के नियम को भंग कर दिया था। साथ ही साथ उसने गेंदबाजी करने वाली टीम को दो नई गेंदों के साथ खेलने की सुविधा प्रदान की है। ये गेंदें अलग-अलग छोर से उपयोग में लाई जाएंगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
चैलेंजर, ट्रॉफी, भारत, आईसीसी