विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2011

इंग्लैंड के लिए अविश्वसनीय रहा है यह वर्ष : ब्रेस्नन

इंग्लैंड के मध्यम गति के गेंदबाज टिम ब्रेस्नन ने कहा है कि यह वर्ष उनकी टीम के लिए अविश्वसनीय रहा है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन: इंग्लैंड के मध्यम गति के गेंदबाज टिम ब्रेस्नन ने कहा है कि यह वर्ष उनकी टीम के लिए अविश्वसनीय रहा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा जारी टेस्ट और ट्वेंटी-20 रैंकिंग में इंग्लैंड की टीम शीर्ष पर काबिज है। भारत के साथ शनिवार को खेले गए एकमात्र ट्वेंटी-20 मुकाबले में इंग्लिश टीम ने जीत दर्ज कर शीर्ष स्थान बरकार रखने में कामयाब रही। समाचार पत्र 'द टेलीग्राफ' ने ब्रेस्नन के हवाले से लिखा है, "क्रिकेट के तीन प्रारूपों में से दो में शीर्ष पर काबिज होना वास्तव में खराब नहीं है। विशेषतौर पर टेस्ट क्रिकेट में। मुझे लगता है कि पूरे वर्ष के दौरान हमने जिस प्रकार के प्रदर्शन किए हैं वह बेहतरीन है। बावजूद इसके हम अब भी सुधार की कोशिश कर रहे हैं।" उल्लेखनीय है कि इस वर्ष इंग्लैंड की टीम आस्ट्रेलिया में एशेज श्रृंखला बरकरार रखने में सफल रही थी जबकि भारत को उसने अपने घर में टेस्ट श्रृंखला में 4-0 से मात दी थी। हाल में भारत दौरे पर खेले गए एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में इंग्लैंड को 0-5 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। पत्र के मुताबिक ब्रेस्नन ने कहा, "पिछले एक वर्ष में हमने काफी अच्छे समय देखे हैं। भारत के खिलाफ खेली गई एकदिवसीय श्रृंखला को छोड़ दिया जाए तो हमारे लिए यह पूरा वर्ष अविश्वसनीय रहा है।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्रेसनेन, इंग्लैंड, क्रिकेट, Bresnan, England, Cricket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com