राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता मनोज ने आयरलैंड के मुक्केबाज रेमंड मॉयलेटे को 19-7 से हरा दिया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
भारत के मनोज कुमार (64 किलोग्राम) और दिनेश कुमार (81 किलोग्राम) अजरबैजान के बाकू में जारी विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में अपने जीत के क्रम को जारी रखते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है जबकि सुरंजय सिंह (52 किलोग्राम) को हार का सामना करना पड़ा है। राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता मनोज ने आयरलैंड के मुक्केबाज रेमंड मॉयलेटे को 19-7 से हरा दिया। अगले दौर में मनोज का सामना चीन के हू क्यूंग से होगा। दिनेश के प्रतिद्वंद्वी मुक्केबाज को तीसरे राउंड में अयोग्य घोषित कर दिया गया। पहले राउंड में दिनेश 5-4 की बढ़त बनाए हुए थे। दूसरे राउंड में दिनेश ने अपने प्रतिद्वंद्वी मुक्केबाज पर 14-6 की बढ़त कायम कर चुके थे। दिनेश का अगले दौर में मुकाबला आस्ट्रेलिया के डेमियन हूपर से होगा। एक अन्य मुकाबले में सुरंजय को मंगोलिया के तुगस्तसोग्त नायम्बायार ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में 17-14 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विश्व, मुक्केबाजी, मनोज, दिनेश, प्री-क्वार्टर फाइनल