विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2016

मेरे ऊपर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं : स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह

मेरे ऊपर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं : स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह
बॉक्सर विजेंदर सिंह (फाइल फोटो)
  • डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक सुपर मिडिलवेट में केरी होप से भिड़ेंगे विजेंदर
  • विजेंदर ने कहा, इस फाइट से भारत में पेशेवर मुक्केबाजी का भविष्य तय होगा
  • अपनी पिछली छह पेशेवर बाउट नॉकआउट से जीत चुके हैं विजेंदर
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई: भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के केरी होप के खिलाफ होने वाले डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक सुपर मिडिलवेट खिताबी मुकाबले के लिए उन पर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं है बल्कि देश में इस खेल के भविष्य के लिए उन्हें सिर्फ जिम्मेदारी का अहसास है।

वर्ष 2008 ओलिंपिक खेलों में कांस्य पदक जीतने वाले विजेंदर ने अपनी पहली घरेलू पेशेवर बाउट से पहले पत्रकारों से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि कोई दबाव नहीं है बल्कि जिम्मेदारी ज्यादा है क्योंकि इस फाइट से फैसला होगा कि भारत में पेशेवर मुक्केबाजी का क्या भविष्य है। लोग उत्साहित हैं और वे इस भिड़ंत को देखने आएंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से मुझे अपना शत प्रतिशत देना होगा, मुझे यह मुकाबला जीतना होगा, यही अहम है क्योंकि कोई दबाव नहीं है। सिर्फ एक जिम्मेदारी है, जिसे पूरा करना है और खिताब जीतना है।’’ विजेंदर ने 16 जुलाई को दिल्ली में होने वाली इस भिड़ंत के प्रोमोशन के लिए बालीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम के साथ जमनाबाई नरसी स्कूल का दौरा भी किया।

यह मुक्केबाज अपनी पिछली छह पेशेवर बाउट नॉकआउट से जीत चुके हैं, वह ऑस्ट्रेलियाई प्रतिद्वंद्वी होप के खिलाफ यह खिताबी पेशेवर बाउट खेलेंगे जिन्हें 30 बाउट का अनुभव हासिल है जिसमें से उन्होंने 23 जीती हैं और दो नॉकआउट रही थीं।

इस बाउट के बारे में विजेंदर ने कहा, ‘‘वह साउथपॉ (बायें हाथ का मुक्केबाज) है और मैं उसे जानता हूं, वह काफी अनुभवी खिलाड़ी है। मैंने अपने कोच से बात की। मैं बाउट से पहले कुछ नहीं कहना चाहता, कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता और न ही कोई उसके बारे में बुरी बात कहना चाहता हूं जैसे मैं उसे पस्त कर दूंगा।’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विजेंदर सिंह, बॉक्सिंग फाइट, डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक सुपर मिडिलवेट, Vijendra Singh, Boxing Fight, WBO Asia Pacific Super Middleweight Championship
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com