बोपन्ना और कुरैशी की जोड़ी अपने विजय अभियान को जारी रखते हुए एटीपी स्टॉकहोम टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल वर्ग के फाइनल में प्रवेश कर गई है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
स्टॉकहोम:
भारत के रोहन बोपन्ना और पाकिस्तान के एसाम उल हक कुरैशी की जोड़ी अपने विजय अभियान को जारी रखते हुए एटीपी स्टॉकहोम टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल वर्ग के फाइनल में प्रवेश कर गई है। 600,000 यूरो इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में बोपन्ना और कुरैशी की जोड़ी ने साइप्रस के मार्कस बघदातिस और अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोटरो को 2-6, 6-2, 10-8 से हराया। पहला सेट गंवाने के बाद बोपन्ना-कुरैशी की शीर्ष वरीय जोड़ी ने दूसरे दौर में दो बार सर्विस ब्रेक की और मुकाबले में बराबरी करने में सफल रहे। इसके बाद उन्होंने टाइब्रेकर के जरिए यह मुकाबला 68 मिनट में अपने नाम किया। इस सत्र में बोपन्ना और कुरैशी का यह दूसरा एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल होगा। इस जोड़ी ने जून में हाले में आयोजित गैरी वेबर ओपन खिताब जीता था। बोपन्ना-कुरैशी ने जर्मनी के माइकल कोल्हमैन और एलेक्जेंद्र वास्के को 7-6 (5), 7-5 से पराजित करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। 'इंडो-पाक एक्सप्रेस' नाम से मशहूर बोपन्ना-कुरैशी की जोड़ी ने पूरे मुकाबले में कुल 13 एस लगाए और कुल दो ब्रेक प्वाइंट हासिल किए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
स्टॉकहोम, ओपन, बोपन्ना, कुरैशी, फाइनल