विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2017

लश्‍कर का साथ छोड़कर वापस लौटे कश्‍मीरी फुटबॉलर माजिद को बाइचुंग भूटिया ने दिया कोचिंग का प्रस्‍ताव

भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया ने आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैय्यबा छोड़ कर वापस आए जम्मू कश्मीर के युवा माजिद खान के सपने को पूरा करने के लिएअपनी अकादमी में प्रशिक्षण देने का प्रस्ताव दिया है.

लश्‍कर का साथ छोड़कर वापस लौटे कश्‍मीरी फुटबॉलर माजिद को बाइचुंग भूटिया ने दिया कोचिंग का प्रस्‍ताव
लश्‍कर से जुड़ा माजिद खान अभिभावकों के भावुक अपील पर वापस लौट आया है
  • भूटिया ने जम्‍मू-कश्‍मीर फुटबॉल संघ को इस बारे में पत्र लिखा
  • घाटी के प्रतिभावान फुटबॉलरों में गिना जाता है माजिद
  • वह कथित रूप से आतंकी संगठन लश्कर से जुड़ गया था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया ने आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैय्यबा छोड़ कर वापस आए जम्मू कश्मीर के युवा माजिद खान के सपने को पूरा करने के लिएअपनी अकादमी में प्रशिक्षण देने का प्रस्ताव दिया है. माजिद को घाटी के उदीयमान फुटबॉलरों में से एक माना जाता है, जो कथित रूप से आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैय्यबा से जुड़ गया था। हालांकि इस युवा गोलकीपर ने अभिभावकों के भावुक अपील पर वापस लौटना सही समझा.‘बाइचुंग भूटिया फुटबाल स्कूल’ चलाने वाले भूटिया ने इस संबंध में जम्मू कश्मीर फुटबाल संघ को लिखा है.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘मुझे यह खबर पढ़कर चिंता हुई और मैंने जम्मू-कश्मीर फुटबॉल संघ के अध्यक्ष से इस मामले में बात कर उसे दिल्ली स्थित स्कूल में प्रशिक्षण देने का प्रस्ताव दिया है ताकि वह पेशेवर फुटबॉलर बन सके. मुझे उम्मीद है कि माजिद मेरे प्रस्ताव को स्वीकार करेगा.
  इस मामले पर खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी ट्वीट किया उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘यह जानकर खुशी हुई कि युवा कश्मीरी फुटबॉलर माजिद खान, जो लश्कर-ए-तैय्यबा से जुड़ा था, वह आतंकवादी संगठन छोड़ वापस आ गया है.अच्छी सोच की जीत हुई. ’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com