भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने तेज गेंदबाज जहीर खान को वर्ष 2011 के अर्जुन पुरस्कारों के लिए नामित किया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुम्बई:
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने तेज गेंदबाज जहीर खान को वर्ष 2011 के अर्जुन पुरस्कारों के लिए नामित किया है। बीसीसीआई सचिव एन. श्रीनिवासन ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से इसकी जानकारी दी। अर्जुन पुरस्कार खेल के क्षेत्र में महत्वपर्ण सफलता हासिल करने वाले खिलाड़ियों को भारत सरकार की ओर से दिया जाता है। वर्ष 2000 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले जहीर ने अब तक 78 टेस्ट मैचों में 31.94 के औसत से कुल 271 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने 191 एकदिवसीय मैचों में 273 विकेट प्राप्त किए हैं। जहीर ने हाल ही में समाप्त आईसीसी विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की खिताबी जीत का राह प्रशस्त किया था। भारत ने श्रीलंका को हराकर 28 वर्ष बाद यह खिताब दोबारा जीता। जहीर ने 19 फरवरी को बांग्लादेश में शुरू हुए विश्व कप के नौ मैचों में कुल 20 विकेट अपने नाम किए थे। इसके अलावा जहीर ने वर्ष 2011 में अब तक खेले गए कुल 14 मैचों में 29 विकेट प्राप्त किए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अर्जुन पुरस्कार, जहीर