इंग्लिश क्रिकेट टीम के बल्लेबाज इयान बेल 14 अक्टूबर से शुरू हो रही वनडे सीरीज के मद्देनजर भारतीय टीम को हल्के में नहीं ले रहे हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन:
इंग्लिश क्रिकेट टीम के बल्लेबाज इयान बेल 14 अक्टूबर से शुरू हो रही वनडे सीरीज के मद्देनजर भारतीय टीम को हल्के में नहीं ले रहे हैं। बेल का मानना है कि भारतीय टीम को उपमहाद्वीपीय हालात में हराना एक गम्भीर चुनौती है। बेल ने 'स्काई स्पोर्ट्स' से बातचीत के दौरान कहा, इससे कुछ फर्क नहीं पड़ता कि आपने बीती शृंखलाओं में कितना अच्छा खेल दिखाया है। भारत के साथ उसकी पिचों पर खेलना एक अलग चुनौती होती है और इसमें पुराने रिकॉर्ड की कोई अहमियत नहीं रह जाती। उन्होंने कहा कि यह अलग बात है कि पिछली शृंखला में मिली जीत के कारण हम मनोवैज्ञानिक तौर पर आगे हैं, लेकिन इससे बहुत अधिक फर्क नहीं पड़ता है। बीते दो वर्षों में हमने हालांकि इस तरह की कई चुनौतियों को सफलतापूर्वक पार किया है, लेकिन यह चुनौती सचमुच बहुत अहम है। वैसे हमारे पास अच्छा खेलते हुए एक और चुनौती को पार पाने और विश्व की श्रेष्ठ टीम बनने की दिशा में आगे बढ़ने का अच्छा मौका है। इंग्लिश टीम को भारत में पांच वनडे मैच और एक ट्वेंटी-20 मैच खेलना है। इससे पहले इंग्लैंड में खेली गई चार मैचों की टेस्ट शृंखला में इंग्लैंड ने भारत को 4-0 से और पांच मैचों की एकदिवसीय शृंखला में 3-0 से पराजित किया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
क्रिकेट, इयान बेल, इंग्लैंड, भारत दौरा