युवा भारतीय मुक्केबाज विकास कृष्णन का बाकू में चल रही विश्व चैम्पियनशिप में स्वप्निल सफर का अंत वेल्टरवेट (69 किग्रा) सेमीफाइनल में हारकर समाप्त हो गया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
युवा भारतीय मुक्केबाज विकास कृष्णन का अजरबेजान के बाकू के चल रही विश्व चैम्पियनशिप में स्वप्निल सफर का अंत वेल्टरवेट (69 किग्रा) सेमीफाइनल में हारकर समाप्त हो गया जिससे उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। यूक्रेन के यूरोपीय चैम्पियनशिप के कांस्य पदकधारी तारस शेलेस्तुक के खिलाफ यह 19 वर्षीय मुक्केबाज 12-15 से हार गया। एशियाई खेलों के स्वर्ण पदकधारी ने इस तरह इस चैम्पियनशिप में ओलिंपियन विजेंदर सिंह की कांस्य पदक की उपलब्धि का दोहराव किया लेकिन वह इस टूर्नामेंट में पदक हासिल करने वाले सबसे युवा भारतीय मुक्केबाज बन गए। विकास ने कड़े प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ अपना शेल गार्ड बनाए रखा लेकिन शेलेस्तुक के हुक्स और अपरकट ने उन्हें खुलने पर मजबूर कर दिया जिससे यूक्रेन का मुक्केबाज कुछ जानदार मुक्के जड़कर हासिल करने में सफल रहा। शेलेस्तुक ने शुरुआती राउंड में आक्रामक खेलते हुए 4-2 से बढ़त हासिल कर ली। दूसरे राउंड में विकास ने अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए शेलेस्तुक को खुद से दूर रखने की कोशिश की लेकिन यूक्रेन के मुक्केबाज ने अपने ताकतवर मुक्कों से विकास की पसलियों पर निशाना बनाया जिससे शेलेस्तुक ने 10-6 से बढ़त बना ली।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विकास, सेमीफाइनल, कांस्य