विश्व के शीर्ष वरीयता प्राप्त मलेशियाई बैडमिंटन खिलाड़ी ली चोंग वेई ने इंडिया ओपन सुपर सीरीज-2011 का एकल खिताब अपने नाम कर लिया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
विश्व के शीर्ष वरीयता प्राप्त मलेशियाई बैडमिंटन खिलाड़ी ली चोंग वेई ने इंडिया ओपन सुपर सीरीज-2011 का एकल खिताब अपने नाम कर लिया है। सीरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में रविवार को खेले गए पुरुष वर्ग की एकल स्पर्धा के खिताबी मुकाबले में वेई ने डेनमार्क के खिलाड़ी पीटर होएग गाडे को 21-12, 12-21, 21-15 से हरा दिया। टूर्नामेंट के तीसरी वरीयता प्राप्त 34 वर्षीय गाडे ने वेई को मैच के शुरुआत में कड़ी टक्कर दी और दूसरा सेट 21-12 से जीतकर मैच में जबर्दस्त वापसी की लेकिन अंत में निर्णायक सेट में गाडे अपना लय बरकरार नहीं रख सके और फाइनल मुकाबला हार गए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इंडिया ओपन बैडमिंटन, चोंग वेई, चैम्पियन