ऑस्ट्रेलियाई टीम ने किंग्समीड में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे मैच में तीन विकेट से जीत दर्जकर शृंखला 2-1 से अपने नाम की।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
डरबन:
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने किंग्समीड में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे मैच में तीन विकेट से जीत दर्जकर शृंखला 2-1 से अपने नाम की। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पूरे मैच में दबदबा बनाया हुआ था, लेकिन 223 रन के लक्ष्य को हासिल करने के दौरान टीम ने महत्वपूर्ण समय पर विकेट गंवा दिए। माइक हस्सी हालांकि अपनी नाबाद 45 रन की पारी के दौरान डटे रहे और मोर्ने मोर्कल की गेंद पर छक्का लगाकर 15 गेंद रहते टीम को जीत दिलाई। ऑस्ट्रेलिया ने 47.3 ओवर में सात विकेट पर 227 रन बनाकर तीन विकेट से जीत दर्ज की। उछाल भरी पिच पर हस्सी ने टीम को जीत दिलाई, लेकिन शेन वाटसन को अनुशासित गेंदबाजी और फिर आक्रामक बल्लेबाजी के कारण मैच ऑफ द मैच चुना गया। वाटसन ने कोई विकेट नहीं चटकाया, लेकिन उन्होंने 10 ओवर में केवल 42 रन गंवाए। उन्होंने और अन्य साथी गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों पर लगाम लगाई। वाटसन ने इसके बाद 46 गेंद में छह चौके और एक छक्के की मदद से 49 रन बनाए। इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने हाशिम अमला और जाक कैलिस के अर्धशतकों से निर्धारित ओवर में छह विकेट पर 222 रन बनाए, लेकिन वे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर दबदबा नहीं बना सके। अमला ने 52 और कैलिस ने 54 रन बनाए, दोनों अर्धशतक पूरा करने के बाद आउट हो गए। मेहमान टीम ने हालांकि पहले दो ओवर में 22 रन बना लिए थे, जिसमें अमला के चार चौके भी शामिल थे। ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर जेवियर डोहर्टी ने नौ ओवर में 33 रन देकर और मिशेल जानसन ने दो-दो, जबकि पैट क्यूमिंस ने एक विकेट चटकाया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
क्रिकेट, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वनडे सीरीज