विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2011

कमिन्स, वाटसन ने दिलाई ऑस्ट्रेलिया को जीत

कमिन्स के तीन विकेट और वाटसन के आक्रामक अर्धशतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने पहले ट्वेंटी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को पांच विकेट से हरा दिया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
केपटाउन: पदार्पण कर रहे पैट्रिक कमिन्स के तीन विकेट और शेन वाटसन के आक्रामक अर्धशतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने न्यूलैंड्स में खेले गए पहले ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका को पांच विकेट से हरा दिया। 18 वर्षीय तेज गेंदबाज कमिन्स ने गुरुवार को अपने अंतिम ओवर में चार गेंद के भीतर तीन विकेट चटकाए, जिससे दक्षिण अफ्रीका की टीम निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट 146 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरे ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और डेविड वार्नर अपनी पहली ही गेंद पर रन आउट हो गए। वाटसन (52) और शान मार्श (25) ने इसके बाद दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 53 गेंद में 82 रन जोड़कर पारी को संभाला। वाटसन दो रन के निजी स्कोर पर भाग्यशाली रहे, जब मोर्ने मोर्कल की गेंद पर ग्रीम स्मिथ ने स्लिप में कैच का आसान मौका गंवा दिया। वार्नर इससे पहले शार्ट फाइन लेग से मोर्कल के सटीक थ्रो का शिकार बने। वाटसन ने जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए 34 गेंद में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से अर्धशतक पूरा किया। दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने लगातार ओवरों में वाटसन और मार्श को आउट करके वापसी की कोशिश की, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम की रन गति हमेशा बेहतर रही। स्टीव स्मिथ ने तीन गेंद शेष रहते विजयी रन बनाया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेट, ऑस्ट्रेलिया, कमिन्स, वाटसन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com