विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2016

मेस्सी का अर्जेंटीना में हुआ ज़ोरदार स्वागत, फ़ैन्स की भीड़ ने की संन्यास वापसी की गुज़ारिश

मेस्सी का अर्जेंटीना में हुआ ज़ोरदार स्वागत, फ़ैन्स की भीड़ ने की संन्यास वापसी की गुज़ारिश
मेस्सी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: कोपा अमेरिका फाइनल में हार के बाद लियोनेल मेस्सी जैसे ही वापस अपने देश अर्जेंटीना पहुंचे तो वहां फैन्स ने उनका जोरदार स्वागत किया। उनके फैन्स की भारी भीड़ एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने के लिए पहुंची हुई थी। फैन्स उनके अपने संन्यास के फैसले को वापस लेने के लिए गुहार लगा रहे थे और पोस्टर्स लेकर वहां उन्हें अपना मैसेज दे रहे थे। कुछ एक पोस्टरों में लिखा था कि मेस्सी अगर तुम स्वर्ग में खेलोगे तो हम तुम्हें खेलता देखने के लिए अपनी जान दे देंगे... हमें मत छोड़कर जाओ मेस्सी, हम तुमसे अपनी मां से ज्यादा प्यार करते हैं...।

यही नहीं मेस्सी के आइडल डिएगो मैराडोना ने मेस्सी से अपने फैसला पर दोबारा विचार करने को कहा है। वही मैराडोना जिन्होंने कुछ समय पहले मेस्सी की आलोचना भी की थी। मैराडोना ने कहा कि मेस्सी को अर्जेंटीना के लिए खेलते रहना चाहिए, क्योंकि उनमें वह बात है कि वो 2018 में रूस में अर्जेन्टीना को विश्व चैंपियन बना सकते हैं। मैराडोना का मानना है कि मेस्सी ज़रूर वापस आएंगे। उन्होंने एक अखबार के अपने कॉलम में लिखा कि यह फ़ैसला भावुकता में लिया गया है और मेस्सी इसके बारे में ज़रूर सोचेंगे।

अर्जेंटीना के राष्ट्रपति मौरीसियो मैक्री ने ट्वीट कर कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि हम सबको दुनिया के महान फ़ुटबॉलर को आगे भी खेलते देखने का मौका कई वर्षों तक मिलता रहेगा।  मेस्सी के टीममेट सर्जियो रोमेरो ने कहा, यह फ़ैसला भावुक हो सकता है। उन्हें दोबारा सोचना चाहिए। यही नहीं उनके पार्सेलोना के साथी भी उनके इस फ़ैसले को भावुक होकर लिया गया फैसला मान रहे हैं, लेकिन खबरों के मुताबिक जब मेस्सी से दोबारा भी इस बाबत पूछा गया तो मेस्सी ने कहा कि यह फैसला उन्होंने बहुत सोच-समझकर लिया है और उन्हें पता है कि उन्होंने क्या किया है और उनका फ़ैसला अंतिम है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कोपा अमेरिका, लियोनेल मेस्सी, मेस्सी का रिटायरमेंट, Copa America, Lionel Messi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com